Image Slider

Last Updated:

1995 में शाहरुख खान की DDLJ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, 5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 10 करोड़ कमाए. करण अर्जुन, रंगीला, बरसात और कुली नंबर 1 भी सुपरहिट रहीं.

साल 1995 बॉक्स ऑफिस के लिहाज के काफी सुपरहिट रहा था. जब कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने दस्तक दी और एक से एक फिल्में रिलीज हुईं. मगर उस साल एक करिश्मा हुआ था. जब गोविंदा, आमिर खान, अक्षय कुमार से लेकर सारे स्टार्स पिछड़ गए थे और एक स्टार की फिल्म ने तगड़ी बाजी मारी थी. (Pics@IMDb)

ये फिल्म थी शाहरुख खान की की DDLJ. काजोल, शाहरुख खान, अमरीश पुरी और अनुपम खेर जैसे सितारों से सजी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर साल 1995 में गदर काट दिया था. (Pics@IMDb)

आईएमडीबी के मुताबिक, डीडीएलजे का बजट 5 करोड़ रुपये था और इसने टोटल कमाई 100 करोड़ रुपये की थी. इसी के साथ आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. (Pics@IMDb)

इसी साल शाहरुख खान की एक और फिल्म रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे. ये थी करण अर्जुन. राकेश रोशन की फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान सगे भाईयों के रोल में दिखे थे. 6.75 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म 43 करोड़ से ज्यादा कमाकर सुपर ब्लॉकबस्टर बनी थी. (Pics@IMDb)

इस साल आमिर खान की रंगीला भी रिलीज हुई थी जिसे राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. उनके साथ उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे. फिल्म साढ़े चार करोड़ में बनी थी और 34 करोड़ कमाकर ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर बनी थी. (Pics@IMDb)

वहीं बॉबी देओल ने भी बॉक्स ऑफिस पर बरसात से दस्तक दी थी. राजकुमार संतोषीके निर्देशन में बनी फिल्म में बॉबी देओल के साथ ट्विंकल खन्ना नजर आई थीं. फिल्म 8.35 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने 33 करोड़ कमाकर सुपरहिट का तमगा हासिल किया था. (Pics@IMDb)

गोविंदा भी कुली नंबर 1 से बॉक्स ऑफिस पर हाजिर हुए थे. डेविड धवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 4 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी जिसने 21 करोड़ का कलेक्शन कर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया था. (Pics@IMDb)

अक्षय कुमार की साल 1995 में सबसे बड़ा खिलाड़ी रिलीज हुई थी जो कि हिट थी. लेकिन इन सभी फिल्मों पर DDLJ भारी पड़ी थी. जिसने सब स्टार्स की साख हिलाकर रख दी थी. (Pics@IMDb)

homeentertainment

1995 की वो ब्लॉकबस्टर जिसने आमिर, अक्षय और गोविंदा को दी धोबी पछाड़

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||