Mayor Sita Sahu Son Shishir Kumar Controversy: पटना नगर निगम की बैठक में हुए हंगामे के बाद मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार के खिलाफ दर्ज केस ने तूल पकड़ लिया है. गांधी मैदान थाना पुलिस जब शिशिर से पूछताछ के …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर से पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस को समर्थकों के हंगामे के कारण खाली हाथ लौटना पड़ा.
- मेयर सीता साहू के समर्थकों ने नगर आयुक्त और कुछ नेताओं पर शिशिर को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया.
- बीते 11 जुलाई की बैठक में शिशिर पर पार्षदों से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप, गांधी मैदान थाना में FIR की गई है.
पुलिस की छापेमारी, समर्थकों का हंगामा- बता दें कि गांधी मैदान थाना की दारोगा विद्या रानी के नेतृत्व में पुलिस टीम मेयर के पटना सिटी के महाराजगंज स्थित आवास पर शिशिर से पूछताछ के लिए पहुंची थी. लेकिन, शिशिर की गैरमौजूदगी और समर्थकों के भारी विरोध के चलते पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. स्थानीय लोगों और मेयर समर्थकों ने पुलिस प्रशासन और नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की और इसे साजिश का हिस्सा बताया. वहीं, इस पर दारोगा विद्या रानी ने बताया, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूछताछ के लिए आए थे, लेकिन कोई बयान नहीं दे सकते.
मेयर समर्थकों का आरोप, सियासी साजिश का शक
हंगामे की जड़, पटना नगर निगम बैठक
बता दें कि बीते 11 जुलाई को पटना नगर निगम की बैठक में शिशिर कुमार पर पार्षदों के साथ गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगा. इसके बाद वार्ड 13 के पार्षद जीत कुमार ने शिशिर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने शिशिर पर निगम की बैठकों में शामिल होने पर रोक लगा दी. बहरहाल, यह मामला अब सियासी रंग ले चुका है, जिसमें मेयर समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं. अब पुलिस की जांच और शिशिर के खिलाफ कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||