Image Slider

Last Updated:

UP Live News : उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज 18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी घटना का फटाफट कवरेज.

UP News: बस में ही मोबाइल चार्जिंग को लेकर भिड़ गईं युवतियां, चले लात-घूसे
कानपुर में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. प्राइवेट बस में मोबाइल चार्ज करने को लेकर ड्राइवर की पत्नी और एक युवती में मारपीट हो गई. दोनों में जमकर लात-घूसे चले. बस ड्राइवर की पत्नी ने युवती के बाल पकड़कर सीट से नीचे गिराने की कोशिश की, लेकिन, युवती ने लात मारकर उसे दूर कर दिया. युवती का भाई जब उसे बचाने पहुंचा, तो ड्राइवर के साथियों ने उसकी पिटाई कर दी. युवती ने बस रोकने को कहा तो ड्राइवर ने बस और तेज दौड़ा दी. पनकी अर्मापुर नहर के पास ट्रैफिक दरोगा को देख युवती ने शोर मचाया. इसके बाद दरोगा ने 1 किमी पीछा कर बस रुकवाई. फिर पुलिस दोनों पक्षों को लेकर पनकी थाने पहुंची. यहां बस ड्राइवर की पत्नी और युवती के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

kanpur_bus_fight-2025-07-c3d067d88327cb69556da7c217eff03e
बस में हाईवोल्टेज ड्रामा.

गाजियाबाद लोनी में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आकर तीन की मौत

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से करंट लगने के तीन अलग-अलग दर्दनाक हादसों की खबर सामने आई है, जिनमें दो मासूम बच्चों और एक सफाईकर्मी की मौत हो गई है. पहला हादसा थाना लोनी बॉर्डर के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में हुआ, जहां 12 वर्षीय हनी पतंग उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. सरिए से पतंग निकालते वक्त उसे जोरदार करंट लगा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरा हादसा लोनी थाना क्षेत्र के राम पार्क कॉलोनी में हुआ, जहां 5 साल की अनाया खेलते समय लोहे की रेलिंग को पकड़ने पर करंट की चपेट में आ गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तीसरा हादसा ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के इकराम नगर कॉलोनी में हुआ, जहां 46 वर्षीय सुनील, जो नगर पालिका में सफाईकर्मी थे, खाना खाते वक्त पास में चल रहे कूलर से टकरा गए और करंट लगने से उनकी जान चली गई.

राजनाथ सिंह के गुरु संतोष द्विवेदी नहीं रहे, अंतिम संस्कार आज

गुरु संतोष द्विवेदी हरिहर दास महाराज
गुरु संतोष द्विवेदी हरिहर दास महाराज
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गुरु संतोष द्विवेदी हरिहर दास महाराज जी कल रात इस दुनिया को अलविदा कर गए. पार्षद नीलम उमेश शुक्ला ने बताया कि वह अपनी बेटी अंजू मिश्रा और संगीता मिश्रा के साथ रहते थे. रात 8:00 बजे उनको 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया. हरिहर धाम दृष्ट हरिहर दास महाराज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गुरु हैं. इसको लेकर माना जा रहा है कि रविवार सुबह तक रक्षामंत्री भी शहर आ सकते हैं. उनके अंतिम संस्कार में वह शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे.

 

homeuttar-pradesh

UP News: बस में ही मोबाइल चार्जिंग को लेकर भिड़ गईं युवतियां, चले लात-घूसे

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||