Image Slider

Last Updated:

Rishabh Pant broke viv Richards records: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स में इतिहास रच दिया. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. इस टेस्ट मैच में पंत को अंगुली …और पढ़ें

ऋषभ पंत ने केएल राहुल की सेंचुरी के लिए कुर्बान किया विकेट.

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
  • पंत ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 रन की शानदार पारी खेली
  • पंत के इस सीरीज में 5 पारियों में 416 रन हो गए हैं
नई दिल्ली. ऋषभ पंत चोट के बावजूद मैदान में वॉरियर की तरह डटे रहे.अंगुली में चोट लगने के बाद वह इंग्लैंड की पारी में दो दिन विकेटकीपिंग नहीं कर सके. लेकिन जब बल्लेबाजी की बारी आई तो इस योद्धा ने आगे बढ़कर मोर्चे को संभाला. पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार बैटिंग से मंत्रमुग्ध कर दिया.उन्होंने दर्दभरे 2 छक्के जड़े. इसके साथ ही पंत ने विवियन रिचर्ड्स का कीर्तिमान ध्वस्त कर अपने नाम महारिकॉर्ड बना डाला. उन्होंने 74 रन की अपनी पारी में 2 छक्के और 8 चौके जड़े. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले पंत के लिए इंग्लैंड का मौजदा दौरा शानदार रहा है. इस सीरीज में वह 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंग्लैंड के खिलाफ छक्कों की संख्या 35 पर पहुंच गई है. जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक छक्के हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स के नाम था जिन्होंने 34 छक्के जड़े थे जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के नाम 30 सिक्स दर्ज हैं. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 27 छक्के जड़ चुके हैं.

Rishabh Pant, Rishabh Pant creats history, Rishabh Pant surpasses Vivian Richards, Rishabh Pant Sixes records, Rishabh Pant surpasses Richards sixes records, IND vs ENG, Rishabh Pant fifty lords test, India tour of England, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत सिक्सर रिकॉर्ड

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज की 5 पारियों में 416 रन बना चुके हैं. तीसरे दिन लंच से पहले आखिरी गेंद पर पंत अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि गलती यहां केएल राहुल की थी.वो अपना शतक पूरा करने की हड़बड़ी में थे. पंत रन लेने के मूड में नहीं थे. लेकिन राहुल रन के लिए क्रीज से बाहर निकल चुके थे. इसके बाद पंत को रन के लिए दौड़ना पड़ा. बेन स्टेाक्स ने तभी एक सटीक थ्रो से गिल्लियां बिखेर दी. और पंत आउट हो गए.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||