चरखी दादरी में मीडिया काे प्रतिक्रिया देते द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट।
चरखी दादरी में द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त महावीर फोगाट ने इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका हत्याकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खिलाड़ी राधिका के पिता द्वारा द्वारा उसे शूट करने के मामले को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि बेटियों को फ्री हैं
घटना को बताया निंदनीय कुश्ती में नाम कमाने वाली गीता, बबीता, संगीता और रितू फोगाट के पिता और ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट के ताऊ द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने मीडिया के समक्ष कहा कि इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या निंदनीय अपराध है। पिता ने जो बेटी के साथ किया वो बेहद गलत है। यदि कोई परेशानी थी तो माता-पिता को बेटी समझाना चाहिए था।
बेटियों को मान सम्मान दें परिजन : महावीर
उन्होंने कहा कि, परिजन बेटियों को बेटों की तरह पूरा मान-सम्मान दें। कहा कि उसने अपनी बेटियों को फ्री हैंड छोड़ दिया था। जिसके चलते उन्होंने कुश्ती में प्रतिभा दिखाई और करियर बनाया। हमने बेटों की तरह बेटियों को आजादी दी जिससे समाज में इज्जत भी मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों को बचाने व पढ़ाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। माता-पिता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||