AAIB Report Disclosure Regarding Pilot: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच कर रही एएआईबी को एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज से भी कई अहम सुराग मिले हैं, जिनका जिक्र एजेंसी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में किया है.
- अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश में एएआईबी ने जारी की अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट.
- एएआईबी की रिपोर्ट में फ्यूल कंट्रोल स्विच को बताया है प्लेन क्रैश की वजह.
- एएआईबी ने अपनी रिपोर्ट में तमाम कयासों के भी दिए हैं जवाब.
दरअसल हासदे के बाद दोनों पायलट के ड्यूटी प्रेशर, मानसिक स्थिति और थकान को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. तब कहा गया था कि हो सकता है कि थकान की वजह से पायलट से कोई चूक हो गए हो, जिसका चलते प्लेन क्रैश हुआ. जांच के दौरान, एएआईबी के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगी है, उसमें दोनों पायलट प्लेन में दाखिल होते हुए साफ नजर आए हैं. इस सीसीटीवी फुटेज में दोनों पायलट को किसी भी तरह के तनाव और थकान में नहीं देखा गया है. एएआईबी ने अपनी रिपोर्ट में इस बाबत जिक्र करते हुए बताया है कि दोहपर 12:35 बजे दोनों पायलट सीसीटीवी में बोर्डिंग गेट पर पहुंचते हुए देखे गए.
एएआईबी ने पायलट को लेकर कई यह बात
एएआईबी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्लेन को फ्लाइट AI171 के के तौर पर अहमदाबाद से गेटविक (लंदन) जाना था. प्लेन का शेड्यूल्ड डिपार्चर दोपहर 1:10 बजे था. इस फ्लाइट के लिए पायलटों में एक एटीपीएल होल्डर पायलट-इन-कमांड (पीआईसी), एक सीपीएल होल्डर को-पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. दोनों पायलट मुंबई के थे और एक दिन पहले अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने फ्लाइट से पहले पर्याप्त आराम किया था. फ्लाइट से पहले दोनों पायलट का ब्रीथ एनालाइज़र टेस्ट हुआ और वे फ्लाइट के लिए फिट पाए गए. इसके बाद, दोनों फ्लाइट में बोर्ड होने के लिए आगे बढ़ गए.
प्रारंभिक रिपोर्ट में बताई गई हादसे की यह वजह
एएआईबी ने अपनी रिपोर्ट में प्लेन क्रैश की वजह फ्यूल कंट्रोल स्विच को बताया है. फ्यूल कंट्रोल स्विच के ऑफ होने के चलते प्लेन के दोनों इंजन में फ्यूल की सप्लाई बंद हो गई. फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर दोनों पायलट के बीच हुई बातचीत का जिक्र भी रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कैप्टन सुमीत सभरवाल फ्लाइट के को-पायलट क्लाइव कुंदन से पूछते हैं कि फ्यूल कंट्रोल स्विच क्यों ऑफ किया. जवाब मिला- मैंने नहीं किया. इसके बाद अब यह सवाल उठने शुरू हो गए है कि को-पायलट ने गलती से स्विच को ऑफ किया या फिर यह किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ था.
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||