Image Slider

यात्रियों ने बताया कि आए दिन नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर ये असुविधा होती है। कभी यूपीआई तो कभी वेंडिंग टिकट मशीन नहीं चलती।


Passengers are upset as vending ticket machines are not working at Noida Sector 51 Metro station

Noida News
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर ई टिकट सेवा भी नहीं चलने के कारण मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री 15 से 20 मिनट तक टिकट लाइन में लगकर टिकट लेने को मजबूर हैं। यात्रियों ने बताया कि आए दिन 51 मेट्रो स्टेशन पर ये असुविधा होती है। कभी यूपीआई तो कभी वेंडिंग टिकट मशीन नहीं चलती।

Trending Videos

सेक्टर डेल्टा एक जा रहे रमेश में बताया कि वह करीब 15 मिनट से लाइन में लगे हैं। वह प्रतिदिन नोएडा से ग्रेटर नोएडा अप डाउन करते हैं। अक्सर यह समस्याएं आती हैं कभी यूपीआई नहीं चलता तो कभी वेंडिंग टिकट मशीन खराब हो जाती है। वहीं नॉलेज पार्क जा रही चांदनी ने बताया कि वह कॉलेज जा रही है। टिकट लेने की लाइन में चलते उसे कॉलेज जाने में देर हो गई।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||