Image Slider

Last Updated:

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के शुरुआती कई सीजंस मिनी माथुर ने होस्ट किए थे.मेकर्स ने 6 सीजन के बाद उन्हें हटा दिया था. मिनी प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने कहा कि मेकर्स को प्रेग्नेंट होस्ट नहीं चाहिए थी.

प्रेग्नेंसी की वजह से होस्टिंग छोड़नी पड़ी थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @minimathur)

हाइलाइट्स

  • मिनी माथुर को प्रेग्नेंसी के कारण शो से हटाया गया.
  • मेकर्स ने दिखावटी इमोशंस बनाने पर जोर दिया.
  • मिनी माथुर ने रियलिटी टीवी में असली इमोशंस की कमी बताई.
मुंबई. भारत की सबसे पॉपुलर टीवी होस्ट्स में से एक मिनी माथुर, दिग्गज डायरेक्टर कबीर खान की पत्नी हैं. मिनी ने कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उन्हें होस्टिंग से पॉपुलैरिटी मिली है. इंडियन आइडल समेत कई रियलिटी शो और लाइव इवेंट्स की होस्टिंग की है. मिनी ने इंडियन आइडिल के शुरुआती कई सीजन को होस्ट किया, लेकिन उन्हें शो के छठे सीजन के बाद हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि वह हटना नहीं चाहती थीं. उस दौरान प्रेग्नेंट थीं. मेकर्स को प्रेग्नेंट होस्ट नहीं चाहिए थी.

मिनी माथुर ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे इंडियन आइडल से बोरियत नहीं हुई. उन्होंने सीजन 6 के बाद होस्ट बदल दिए. उसके बाद, हुसैन और मैंने या शायद हुसैन ने एक और सीजन किया. मुझे केवल एक बात से दुख हुआ. केवल एक बार. जब मैं सीजन 4 में थी, मेरी बेटी पेट में थी और उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारतीय दर्शक प्रेग्नेंट होस्ट को स्वीकार करेंगे.’ और मैं सोच रही थी, लेकिन मेरी पहचान इंडियन आइडल से जुड़ी है.”

Net Worth: कभी 500₹ महीना कमाते थे कपिल, बहन की शादी के लिए नहीं थे पैसे, TKSS से नहीं, इस शो ने बदली किस्मत

मिनी माथुर ने हुसैन कुवाजेरवाला के साथ ‘इंडियन आइडल’ के कई सीजन तक होस्टिंग की थी. उन्होंने कहा कि मेकर्स ने उन्हें हटा दिया, जिससे वह दुखी थीं. मिनी ने कहा,”मैं उनकी होस्ट के रूप में बहुत पॉपुलर थी. और इंटरनेशनल लेवेल पर, प्रेग्नेंट होस्ट सभी तरह के शो कर रही हैं- ‘प्रोजेक्ट रनवे’. उदाहरण के लिए. लेकिन मुझे बहुत, बहुत दुख हुआ. तो क्या हुआ अगर मैं प्रेग्नेंट हूं? इससे क्या बदलता है?”

मिनी माथुर ने ‘इंडियन आइडल 6’ को आखिरी बार होस्ट किया था

मिनी माथुर ‘इंडियन आइडल‘ सीजन 6 के लिए वापस आईं. यह शो पर उनका आखिरी सीजन था. उन्होंने कहा, “सीजन 6 मेरा आखिरी सीजन था. मैंने आगे नहीं जाने का फैसला नहीं किया था. उन्होंने बस होस्ट बदल दिए, और बस इतना ही. और मुझे इससे कोई समस्या नहीं थी.”

मेकर्स क्रिएट करवाने लगे थे नकली इमोशंसः मिनी माथुर

मिनी माथुर कहा कि उन्हें रियलिटी टीवी में अपनी होस्टिंग वाली भूमिका पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा कि मेकर्स स्क्रिप्टेड यानी दिखावटी इमोशंस बनाने लगे, जो उन्हें अच्छा नहीं लगता था. उन्होंने कहा, ” उन्होंने मुझसे एक मोमेंट को फिर से क्रिएट करने के लिए कहा. जब हमने इंडियन आइडल सीजन 1 शुरू किया, तो ऐसे कोई मोमेंट नहीं थे. पल इसलिए बने क्योंकि हम असली थे. जैसे ही मुझसे एक फीलिंग्स को बनाने और दिखावा करने के लिए कहा गया, वैसे ही मैंने कहा कि हैं कि यह बस हुआ, मैं इससे बाहर हो जाती हूं. क्योंकि मैं रियल दिखना चाहती हूं. मैं रियलिटी शो में एक्टर नहीं बन सकती.”

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

‘वे प्रेग्नेंट होस्ट…’, मिनी माथुर का ‘इंडियन आइडल’ के मेकर्स पर आरोप

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||