Image Slider

Last Updated:

Why Jasprit Bumrah refuses to celebrate : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर नया कीर्तिमान बनाया लेकिन इसका जश्न नहीं मनाया. इसके पीछे की वजह उन्होंने दिन का…और पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में झटके 5 विकेट

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर जता दिया क्यों वो नंबर एक बॉलर हैं. शुक्रवार को उन्होंने लॉर्ड्स में अपने पहले पांच विकेट को लेकर इतिहास में नाम दर्ज कराया. कमाल की बात यह कि इतनी बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद भी उनका रिएक्शन फीका ही थी. उन्होंने अपने इस 5 विकेट को ज्यादा जोश से सेलिब्रेट नहीं किया बल्कि साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुमराह का हाथ जबरदस्ती उठाया.

भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन के खेल में 387 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया. इसमें जसप्रीत बुमराह के लिए गए 5 विकेट अहम रहे. पहले दिन 1 विकेट लेने वाले इस स्टार गेंदबाज ने दूसरे दिन के खेल में 4 विकेट लेकर कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद भी उन्होंने कुछ खास सेलिब्रेट नहीं किया. भारतीय तेज गेंदबाज ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के मिडिल आर्डर और निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने 5 विकेट लेने क बाद माना कि वह जश्न मनाने के लिए बहुत थके हुए थे.

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ डाला कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड

बुमराह ने पोस्ट-डे मीडिया इंटरैक्शन के दौरान मुस्कुराते हुए कहा, “मैंने वहां जश्न नहीं मनाया क्योंकि मैं थका हुआ था. मैं 21-22 साल का नहीं हूं कि कूद-फांद करूं. मैं बस वापस जाकर फिर से गेंदबाजी करना चाहता था.”

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||