Why Jasprit Bumrah refuses to celebrate : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर नया कीर्तिमान बनाया लेकिन इसका जश्न नहीं मनाया. इसके पीछे की वजह उन्होंने दिन का…और पढ़ें
भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन के खेल में 387 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया. इसमें जसप्रीत बुमराह के लिए गए 5 विकेट अहम रहे. पहले दिन 1 विकेट लेने वाले इस स्टार गेंदबाज ने दूसरे दिन के खेल में 4 विकेट लेकर कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद भी उन्होंने कुछ खास सेलिब्रेट नहीं किया. भारतीय तेज गेंदबाज ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के मिडिल आर्डर और निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने 5 विकेट लेने क बाद माना कि वह जश्न मनाने के लिए बहुत थके हुए थे.
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ डाला कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड
बुमराह ने पोस्ट-डे मीडिया इंटरैक्शन के दौरान मुस्कुराते हुए कहा, “मैंने वहां जश्न नहीं मनाया क्योंकि मैं थका हुआ था. मैं 21-22 साल का नहीं हूं कि कूद-फांद करूं. मैं बस वापस जाकर फिर से गेंदबाजी करना चाहता था.”
Innings Break!
England are all out for 387 in the 1st innings
Jasprit Bumrah the pick of the bowlers with 5/74 🙌
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||