Bijnor Latest News: राघव अपने घर में अकेला मोबाइल देख रहा था. तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. परिजनों ने समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट की जगह पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया. जिससे बच्चे की हालत और बिगड़ती चली गई.
हाइलाइट्स
- घर में मोबाइल देख रहा था मासूम.
- अचानक एक सांप ने आकर डसा.
- इलाज के बजाय झाड़-फूंक में गंवाई जान.
डॉक्टरों के इलाज से इनकार करने के बाद परिजन बच्चे को लेकर गांव के पास स्थित प्रसिद्ध जहांगीर बाबा मंदिर पहुंचे. जहां झाड़-फूंक के जरिए इलाज कराने की कोशिश की गई. लेकिन दुर्भाग्यवश, काफी देर हो चुकी थी और इलाज की जगह देरी जानलेवा साबित हुई. झाड़-फूंक के दौरान ही मासूम राघव ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक राघव अपने घर में अकेला मोबाइल देख रहा था. तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. परिजनों ने समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट की जगह पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया. जिससे बच्चे की हालत और बिगड़ती चली गई. मां बनने की थी चाहत पर हो गई मौत
झाड़-फूंक और अंधविश्वास
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सही इलाज मिल जाता तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. पुलिस को सूचना दे दी गई. यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि झाड़-फूंक और अंधविश्वास के चलते कितनी मासूम जिंदगियां समय से पहले खत्म हो रही हैं. इसिलए अगर इस प्रकार की घटनाएं घटित होती है तो पहले किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं. समझारी ही ऐसे समय में जान बचाने के काम आ सकती है.
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||