Ravindra Jadeja Teases Joe Root: भारतीय ऑलराउंडर और दुनिया के बेहतरीन फील्डर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के जो रूट को रन लेने के लिए उकसाया लेकिन उनके हाथ में बॉल देखकर वो रुक गए.
इंग्लैंड के कप्तान ने लगातार तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीता. पिछले दो मैच में पहले गेंदबाजी करने वाले बेन स्टोक्स ने इस बार बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दिन का खेल खत्म होने के वक्त जो रूट 99 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन के स्कोर पर थे. टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे. दूसरे दिन के खेल में भारत का इरादा जहां इंग्लैंड को जल्दी से जल्दी ऑलआउट करने का होगा तो वहीं मेजबान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी.
जडेजा ने जो रूट को ललकारा
190 बॉल खेलने के बाद 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे जो रूट ने तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी सेशन में रन लेना चाहते थे लेकिन जडेजा की वजह से रुक गए. इंग्लैंड की पहली पारी के 83वें ओवर की चौथी गेंद पर आकाश दीप की गेंद पर उन्होंने शॉट खेला. 34 साल के रूट दो रन लेने के लिए बेताब थे ताकि वह पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले अपना शतक पूरा कर सकें. दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंद को रोक दिया और उन्होंने मजाक में रूट को दूसरा रन लेने के लिए उकसाया ताकि वह अपना शतक पूरा कर सकें.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||