Could Not Earn Money By Driving E-rickshaw, Started Stealing – Delhi Ncr News
Image Slider
{“_id”:”686fb3e53c5b50280e09d769″,”slug”:”could-not-earn-money-by-driving-e-rickshaw-started-stealing-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-96939-2025-07-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi NCR News: ई-रिक्शा चलाने से आमदनी नहीं होने पर करने लगा चोरी, गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ई-रिक्शा चलाने से आमदनी नहीं होने पर करने लगा चोरी, गिरफ्तार
Trending Videos
– द्वारका पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिये की पहचान, पांच मामले सुलझाने का दावा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। द्वारका जिले में ई-रिक्शा चलाने से आमदनी होने पर युवक लोगों की घरों में चोरी करने लगा। लगातार हो रही वारदात के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे में कैद ई-रिक्शा के जरिये चोर तक पहुंच गई। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नजफगढ़ निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा बरामद किया है।
जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि छावला, बिंदापुर और रणहौला इलाके में पुलिस को लगातार घरों में चोरी की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने घटनास्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिसमें पता चला कि बदमाश ई-रिक्शा से घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिरों के जरिए बदमाश की पहचान राहुल के रूप में हुई। पूछताछ में राहुल ने बताया कि ई-रिक्शा चलाने से ज्यादा आमदनी नहीं हो रहा था। आर्थिक तंगी से दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा। पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी से पांच मामले सुलझाने का दावा किया है।