Image Slider

Champions League T-10 Cricket Trial in Noida

नोएडा के सेक्टर-21ए इंडोर स्टेडियम में बुधवार को चैंपियंस लीग टी-10 क्रिकेट लीग (बॉक्स क्रिकेट) के ट्रायल आयोजित हुए। लीग कमिश्नर चेतन शर्मा के नेतृत्व में 600 से अधिक पंजीकृत खिलाड़ियों में से 350 को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से 200 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए चुने गए। ट्रायल में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का शानदार प्रदर्शन हुआ। ऑक्शन की तारीख और शहर जल्द घोषित होगा। लीग 22-24 अगस्त 2025 को होगी, जिसमें आठ टीमें- अलाइट इगल, माइटी मेवरिक्स, सुपर सोनिक, डायनामिक डायनामोस, ब्रेव ब्लेजर्स, विक्ट्री वेनगार्ड्स, स्टीलर्स स्ट्राइकर्स और सुप्रीम स्टालायंस हिस्सा लेंगी। वैन्यू मैनेजर अमित सिंह ने कहा कि स्टेडियम युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||