Image Slider

Last Updated:

शशि कपूर ने एक हीरोइन सहज महसूस करवाने के लिए उनकी खूबसूरती की तारीफ की थी. एक्ट्रेस ने खुद बताया कि शशि की बातों से उन्हें आत्मविश्वास मिला और उन्होंने बोल्ड सीन शूट किया.

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम सितारों की बात हो तो धर्मेंद्र, देवानंद से लेकर सलमान खान तक का लोग अक्सर नाम लेते हैं. मगर एक सितारा और था, जिसे बेहद खूबसूरत और रोमांटिक छवि वाला हीरो कहा जाता था. ये कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान के चिराग शशि कपूर थे जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. (फोटो: IMDb)

वैसे तो शशि कपूर पर लाखों लड़कियां मर मिटने को तैयार हो जाती थीं. मगर उन्होंने एक बार सेट पर एक हीरोइन की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने हीरोइन से कहा था, ‘तुम घबराओं नहीं, तुम बहुत खूबसूरत हो.’ (फोटो: IMDb)

ये कोई और नहीं बल्कि शशि कपूर की हीरोइन सिमी ग्रेवाल थीं. जिन्होंने उनके साथ ‘सिद्धार्थ’ फिल्म में साथ में स्क्रीन शेयर की थी. इसी फिल्म का एक किस्सा है जब शशि कपूर ने सिमी ग्रेवाल को सहज महसूस करवाने के लिए खूबसूरती की बात कही थी. (फोटो: IMDb)

कर्ज में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकीं सिमी ग्रेवाल ने ये किस्सा खुद अमीम छाबड़ा की बुक ‘शशि कपूर द हाउसहोल्डर द स्टार’ में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि 1972 में आई सिद्धार्थ में एक सीन को लेकर वह बहुत अनकम्फर्टेबल हो रही थीं. (फोटो: IMDb)

फिल्म में एक सीन था जब उन्हें बिना कपड़ों के दिखना था. ऐसे में वह घबरा रही थीं. थोड़ा असहज भी थीं. जब शशि कपूर ने सिमी ग्रेवाल को यूं नर्वस देखा तो उन्होंने उनसे बात की. उन्होंने विश्वास दिलवाया और सीन में उनकी मदद की. (फोटो: IMDb)

सिमी ग्रेवाल ने कहा, ‘मैं उस सीन को लेकर बहुत असहज थीं. मैंने बॉडी स्टॉकिंग पहनी थी और मुझे टॉपलेस होना था. इस बात से मैं काफी डर रही थी. मैं शर्म से सिर भी ऊपर नहीं कर पा रही थी और मैंने आंखें झुका ली थी.’ (फोटो: IMDb)

तब सिमी ग्रेवाल के पास शशि कपूर आए. उन्हें समझ आ गया था कि सिमी शर्मा रही हैं. तब शशि कपूर ने उनसे कहा, ‘शर्माने की जरूरत नहीं सिमी. तुम बहुत खूबसूरत हो.’ बस ये बात सुनकर सिमी को कॉन्फिडेंस आ गया और फिर उन्होंने वो बोल्ड सीन शूट किया. बता दें दोनों का फिल्म में इंटीमेट सीन था जहां दोनों किस करते नजर आए थे. (फोटो: IMDb)

सिद्धार्थ साल 1972 में आई एक इंडो अमेरिकन ड्रामा मिस्ट्री फिल्म थी. जिसे कॉनराड रुक्स ने डायरेक्ट की थी. फिल्म में पींचू कपूर, कुणाल कपूर से लेकर रोमेश शर्मा भी थे. (फोटो: IMDb)

homeentertainment

हीरोइन को उतारने थे सारे कपड़े, शर्म से हो गई पानी-पानी, फिर शशि कपूर बोले…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||