‘धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं’, इमरान हाशमी करेंगे धमाकेदार एक्शन, ‘गनमास्टर जी9’ का हुआ ऐलान
Image Slider
Last Updated:
Emraan Hashmi Gunmaaster G9: इमरान हाशमी एक बार फिर एक्शन अवतार के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गनमास्टर जी9’ का ऐलान हो चुका है. इसके लिए उन्होंने आदित्य दत्त और हिमेश रेशमिया से हाथ म…और पढ़ें
अगले साल रिलीज होगी इमरान हाशमी की एक्शन फिल्म.
हाइलाइट्स
इमरान हाशमी की ‘गनमास्टर जी9’ का हुआ ऐलान.
फिल्म में एक्शन अवतार में दिखेंगे एक्टर.
अगले साल रिलीज होगी इमरान हाशमी की फिल्म.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी नई फिल्म ‘गनमास्टर जी9’ का ऐलान हो चुका है. इसमें वह फुल एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. इमरान हाशमी की ‘गनमास्टर जी9’ का निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे हैं, जिन्होंने ‘आशिक बनाया आपने’ बनाई थी. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया ने हिट गाने दिए थे. अब तीनों एक बार फिर ‘गनमास्टर जी9’ के जरिए पर्दे पर धमाल करने आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मॉनसून के बाद शुरू होगी.
प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दूध से भरी बालटी से एक हाथ बंदूक निकालता है और उसी दौरान इमरान हाशमी की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है, ‘मुझे मच मच किया, चलेगा. गलती से फैमिली को टच किया तो याद रखना, धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.’ इस वीडियो से साफ है कि फिल्म में इमरान हाशमी धमाकेदार एक्शन करने वाले हैं.