Image Slider

Last Updated:

Virat Kohli Test Retirement: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अपने अचानक संन्यास पर पहली बार सार्वजनिक मंच से कुछ कहा है.

विराट कोहली की सफेद दाढ़ी

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद विराट कोहली का पहला रिएक्शन आया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने अपनी दाढ़ी रंगी है. विराट कोहली ने ये बातें भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक विशेष गाला डिनर पर कही.

युवराज सिंह के इवेंट में बोले विराट
लंदन में ये इवेंट युवराज सिंह की YouWeCan फाउंडेशन के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से किया गया था. इस खास शाम में पूरी भारतीय क्रिकेट टीम और गौतम गंभीर के नेतृत्व में सहयोगी स्टाफ की मौजूदगी रही. डिनर की शुरुआत से ठीक पहले माहौल तब और खास बन गया जब स्क्रीन पर विराट कोहली को अपने पुराने मित्र केविन पीटरसन के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया. दोनों हंसी-मजाक करते और खाना खाते कैमरे में कैद हुए.

क्रिकेट वर्ल्ड के सारे बड़े स्टार्स थे मौजूद
भारत के पूर्व क्रिकेटर के इस आयोजन में सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा और आशीष नेहरा जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के साथ-साथ इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने भी शिरकत की. लगभग एक घंटे वहां रुकने के बाद टीम होटल के लिए रवाना हो गई.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है… टेस्ट संन्यास पर विराट का पहला बयान

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||