Last Updated:
UP News Update in Hindi: उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम व अन्य तरह के खबरों के बारे में जानने में आपकी रुचि है तो यहां आपको सभी जानकारी मिलेगी. यहां आपको आपके शहर और आसपास के शहरों की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अ…और पढ़ें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या जाएंगे. फिलहाल अयोध्या में बारिश हो रही है. बारिश के बीच ही सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे. दौरे पर सीएम योगी एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे. दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव में करेंगे पौधारोपण. इसके अलावा केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण राज्य मंत्री रामदास अठावले बुधवार को प्रयागराज आएंगे. दोपहर 2:10 बजे पहुंचेंगे बमरौली एयरपोर्ट. 2:40 बजे सर्किट हाउस में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. सर्किट हाउस में 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू होंगे. शाम 4:15 बजे संगीत समिति में अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संविधान सम्मान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. शाम 5:30 बजे प्रयागराज से वाराणसी होंगे रवाना.
Lucknow News: लखनऊ में मॉल में काम करने वाली लड़की से रेप
राजधानी लखनऊ में मॉल में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म. साथ में काम करने वाले मोहम्मद फ़रहाज उर्फ फ़राज़ पर रेप का आरोप. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप का आरोप. रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप. धमका कर ज़ेवर,पैसे हड़पने का भी आरोप.
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल.
Lucknow News: लखनऊ में पैसे का लालच देकर धर्मांतरण का मामला
लखनऊ समाचारः लखनऊ में रकम का लालच देकर युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला आया सामने. पुलिस ने आरोपी राशिद पर दर्ज किया मुकदमा. पीड़िता ने राशिद और उसके परिवार पर रकम लेकर धर्मांतरण कराने वाले इंटरनेशनल गिरोह से जुड़े होने का भी आरोप लगाया है. आरोपी ने पीड़िता को अश्लील मैसेज भी भेजे थे. विरोध पर दी हत्या की धमकी. धर्म बदलने के लिए युवती को रकम का भी लालच दिया. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी चिनहट पुलिस.
Prayagraj News: प्रयागराज में मिली चार बच्चों की लाश
प्रयागराज समाचारः प्रयागराज के यमुनानगर जोन के मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में बड़ा हादसा. तालाब में नहाने गई चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत. बच्चों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम. मंगलवार शाम लगभग 4 बजे चार बच्चे घर से लापता हो गए थे. काफी खोजबीन के बाद भी चारों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा. आज सुबह गांव के समीप तालाब से चारों बच्चों का शव बरामद हुए. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. तालाब में बच्चों के शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस. पुलिस शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कर रही तैयारी. परिजन बच्चों की हत्या की जता रहे आशंका. वहीं पुलिस हादसा या हत्या के मामले की कर रही है जांच.
UP Weather News: सुल्तानपुर और अयोध्या में ही रही बारिश
यूपी मौसम अपडेटः सुल्तानपुर में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बुधवार सुबह से ही लगातार सुलतानपुर में बारिश हो रही है. तूफान और बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है. लगातार बारिश होने की वजह से किसानों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. लगातार बारिश की वजह से लोगों ने ली राहत की सांस. वहीं अयोध्या में भी सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. गरज के साथ हो रही जोरदार बारिश. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हो रही बारिश. किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान. शुरू हुई धान की रोपाई. किसानों को था बारिश का इंतजार.
CM Yogi News: अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर आएंगे. बारिश के बीच अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करेंगे पौधारोपण. दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव में करेंगे पौधारोपण.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||