सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है कि कांग्रेस और जन सुराज के बीच कोई बड़ा डील होने वाला था, जो अब नहीं हो पाएगा. इसलिए पीके बीते कुछ दिनों से राहुल गांधी पर हमलावर हो गए हैं. बता दें कि 26 जून 2025 को एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘राहुल जी दिल्ली में बैठकर बिहारियों का मजाक उड़ाते हैं और यहां आकर बड़े-बड़े ज्ञान देते हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो बिहार के किसी गांव में एक रात बिताकर दिखाएं.’ पीके ने राहुल से माफी मांगने की भी मांग की, यह कहते हुए कि कांग्रेस ने बिहारियों के साथ ‘ऐतिहासिक अन्याय’ किया है. उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें कथित तौर पर बिहारियों को ‘मजदूरी के लिए पैदा हुआ’ बताया गया था. पीके ने कहा, ‘राहुल गांधी को इसके लिए बिहारियों से माफी मांगनी चाहिए.’
क्या है यह सियासी रणनीति?
प्रशांत किशोर की यह आक्रामक रणनीति उनकी जन सुराज पार्टी को बिहार में एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश करने का हिस्सा मानी जा रही है. जन सुराज, जिसे अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया, सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पीके ने एनडीए (बीजेपी-जेडीयू) और इंडिया ब्लॉक (राजद-कांग्रेस) दोनों को निशाने पर लिया है, यह दावा करते हुए कि बिहार की जनता पुराने दलों से तंग आ चुकी है.
कांग्रेस-जन सुराज डील की अटकलें
सियासी हलकों में यह चर्चा भी जोरों पर है कि क्या कांग्रेस और जन सुराज के बीच कोई गुप्त डील हो सकती है. हालांकि, पीके की तीखी बयानबाजी इसे खारिज करती दिखती है. 15 जून 2025 को पीके ने लालू यादव के जन्मदिन समारोह में अंबेडकर की तस्वीर को उनके पैरों के पास रखने के मुद्दे पर राहुल को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी एक बयान देकर लालू की आलोचना करें, तभी मैं मानूंगा कि कांग्रेस राजद की गुलाम नहीं.’
इसके बावजूद, कुछ सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस, जो बिहार में कमजोर स्थिति में है, जन सुराज के साथ किसी तरह का समझौता कर सकती है. लेकिन पीके की स्वतंत्र छवि और उनकी एनडीए-इंडिया दोनों को चुनौती देने की रणनीति इसकी संभावना को कमजोर करती है. विश्लेषकों का कहना है कि पीके का मकसद जन सुराज को एक तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित करना है, न कि किसी मौजूदा गठबंधन का हिस्सा बनना.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||