बॉलीवुड में ऐसा कई बार हुआ है जब जोड़ियों के बीच काफी अंतर देखने को मिला. इसमें रणवीर सिंह ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है.
रणवीर सिंह की धुरंधर का जबसे टीजर रिलीज हुआ है. तबसे एक्टर-एक्ट्रेस के बीच की उम्र का अंतर वाली डिबेट फिर से चर्चा में आ गई है. टीजर में रणवीर सारा अर्जुन संग रोमांस करते दिखे थे. तो चलिए बताते हैं अब तक की वो बॉलीवुड जोड़ियां जब सुपरस्टार ने अपनी से आधी उम्र की हीरोइनों संग टूटकर रोमांस किया.
40 साल के रणवीर सिंह अपनी फिल्म धुरंधर में 20 साल की सारा अर्जुन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इस जोड़ी ने नेटिज़न्स को चौंका दिया है, क्योंकि दोनों में 20 साल का अंतर है. सारा एक वक्त पर सबसे महंगी चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं जो कमल हासन की विक्रम में भी नजर आ चुकी हैं. (फोटो: IMDb)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर: इस जोड़ी में तो 28 साल का अंतर था. दोनों ने साथ में टीकू वेड्स शेरू की थी. जब 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 21 साल की अवनीत कौर संग स्क्रीन शेयर की थी. (फोटो: IMDb)
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर: सम्राट पृथ्वीराज में 54 साल के अक्षय कुमार ने 25 साल की मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस किया था. दोनों के बीच 29 साल का अंतर था. (फोटो: IMDb)
सलमान खान और दिशा पटानी: दोनों ने साथ में राधे में काम किया था. इस एक्शन फिल्म में 55 साल के सलमान खान ने 28 वर्षीय दिशा पटानी के साथ काम किया था. दोनों की उम्र में 27 साल का अंतर था. (फोटो: IMDb)
अजय देवगन और सायशा सहगल: फिल्म शिवाय भी इसका ही उदाहरण हैं. जब अजय देवगन की उम्र 47 साल थी और उन्होंने 19 साल की सायशा सहगल के साथ जोड़ी बनाई थी. दोनों की उम्र में 28 साल का अंतर था. (फोटो: IMDb)
अमिताभ बच्चन और शेफाली शाह: 63 साल के अमिताभ बच्चन और शेफाली शाह की जोड़ी भी इसी लिस्ट के लिए बेस्ट एग्जाम्पल है. फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ के समय महज 33 साल की शेफाली के साथ बिग बी की जोड़ी बनी थी. दोनों की उम्र में 30 साल का बड़ा अंतर था. (फोटो: आईएमडीबी)
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा: दबंग में 22 साल की सोनाक्षी ने सलमान खान के अपोजिट डेब्यू किया था. तब भाईजान 44 साल के थे. उनकी उम्र में 22 साल का अंतर था. (फोटो: IMDb)
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी: अक्षय कुमार तो इस लिस्ट में कई बार शुमार हो सकते हैं. मानुषी से लेकर कियारा और सारा संग वह रोमांस कर चुके हैं. लक्ष्मी फिल्म में 53 साल के अक्षय के साथ कियारा आडवाणी थीं, जो उस समय 28 साल की थीं. दोनों की उम्र में 25 साल का फासला था. (फोटो: IMDb)
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||