Image Slider

• 4426 लाइटें, 200 कैमरे, 285 सफाईकर्मी और 45 मोबाइल टॉयलेट से सजेगा कांवड़ रूट
• नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में अधिकारियों की अहम बैठक
• सफाई, जल व्यवस्था, बिजली, सीसीटीवी और नियंत्रण कक्ष को लेकर हुई व्यापक रणनीति
• 7 जुलाई से शुरू होगी ऑन-ग्राउंड ड्यूटी, पुलिस और निगम मिलकर करेंगे व्यवस्था

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने कमर कस ली है। शनिवार को नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें निगम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और यात्रा के दौरान की जाने वाली तैयारियों की रूपरेखा तैयार की।  बैठक में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, जलकल महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रकाश प्रभारी एसपी मिश्रा एवं एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा, एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी, सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन बालियान, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस बार कांवड़ यात्रा स्वच्छता और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर बेहतरीन व्यवस्था के साथ सम्पन्न होनी चाहिए। इसके लिए नगर निगम और पुलिस एक संयुक्त अभियान के रूप में कार्य करेंगे।

कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार बनाए गए हैं, जो यात्रा की निगरानी और समन्वय का कार्य देखेंगे। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष यात्रा मार्ग पर 4426 अतिरिक्त लाइटें, 21 जनरेटर, और फ्लेक्स लाइट्स की व्यवस्था की जा रही है, जिससे रात में भी रोशनी की कोई कमी न रहे। इसके अलावा जलकल विभाग द्वारा कांवड़ रूट पर 25 गंगाजल टैंकर, अस्थायी प्याऊ, और हॉटस्पॉट प्वाइंट्स पर पंपसेट की तैनाती की जाएगी ताकि पानी की कोई दिक्कत न हो। स्वच्छता व्यवस्था के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने जानकारी दी कि 285 सफाईकर्मी तीन शिफ्टों में कार्य करेंगे, जो शिविरों और मार्ग की सफाई सुनिश्चित करेंगे। 140 डस्टबिन, 55 डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन, और 45 मोबाइल टॉयलेट भी लगाए जाएंगे। टॉयलेट्स की सफाई हाई प्रेशर मशीनों से की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है।

एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा और एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि कंट्रोल रूम से निगरानी के लिए इस बार 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें से 55 कैमरे नए होंगे जबकि पहले से लगे कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। मंदिरों और प्रमुख शिविरों के आसपास पुलिस बल की विशेष तैनाती रहेगी। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि 7 जुलाई से सभी अधिकारी और संबंधित टीम कांवड़ रूट पर सक्रिय हो जाएं और कोई भी खामी न रहे। कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रहेगा और बैरिकेडिंग का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। नगर निगम का निर्माण विभाग इस काम को युद्धस्तर पर अंजाम देगा। इस व्यापक तैयारी से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस बार गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा श्रद्धा, सुरक्षा और स्वच्छता के संतुलन के साथ सफलतापूर्वक आयोजित हो। नगर निगम और पुलिस के इस संयुक्त अभियान की सराहना स्थानीय स्तर पर होने लगी है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||