Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दुल्हन सुहागरात के रात दुल्हे का इंतजार करती रह गई. जब दूल्हा नहीं आया तो गांव वालों में दूल्हे की खेत में तलाश की. इसके बाद ल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दूल्हे का इंतजार कर रही थी दुल्हन
- 10 बजे गया था पति
- खेत के पेड़ में लटका मिला शव
हरदोई: हर शादीशुदा जोड़े का सपना होता है कि उनका वैवाहिक जीवन प्यार, खुशियों और भरोसे से भरा हो. दुल्हन की आंखों में सपने लेकर जाती है कि वो घर को खुशियों से भर देगी. लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दुल्हन के साथ कुछ ऐसा हुआ के सबके होश उड़ गए. दुल्हा अपनी दुल्हन को सुहागरात के सेज पर इतजार करने को कह कर गया. दुल्हन भी पूरी शिद्दत से अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. कुछ देर बाद बाद कुछ ऐसा हुआ कि वो अपनी मां को कॉल किया, फिर जो हुआ सबका होश उड़ा देने वाला था.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे गांव के पैरों तले जमीन खींच ली. एक युवक, जिसने महज कुछ घंटे पहले ही सात फेरे लिए थे, अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या कर बैठा. घटना टड़ियावां थाना क्षेत्र के कोड़रां गांव की है, जहां 23 वर्षीय नीरज ने शादी के अगले ही दिन जान ले ली. वहीं, नई नवेली दुल्हन लक्ष्मी पूरी रात अपने पति के इंतजार में सजधजकर बैठी रही, बेखबर इस बात से कि उसका सुहाग हमेशा के लिए खत्म हो चुका है.
लव मैरिज की फिर भी…
नीरज की शादी 11 मई को नयापुरवा के मजरा अटवा कटैया गांव की लक्ष्मी से हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते और पसंद करते थे. करीब ढाई महीने पहले दोनों का रिश्ता तय हुआ था और दोनों ही परिवारों की रजामंदी से यह शादी हुई थी. शादी के अगले दिन यानी 12 मई को लक्ष्मी की विदाई कराकर नीरज उसे अपने गांव लाया. तब तक नीरज बिलकुल ठीक और खुश था. उसने सबके साथ खाना खाया, बातचीत की, हंसी-मजाक भी किया और शाम को चाय पी. किसी को जरा भी अंदेशा नहीं था कि नीरज कुछ ऐसा भी कर सकता है.
रात 10 बजे फिर क्या हुआ
दुल्हन लक्ष्मी पूरी रात अपने पति का इंतजार करती रही. उसे क्या पता था कि जिस जीवन साथी का हाथ उसने कल थामा था, वो अब उसे हमेशा के लिए छोड़ चुका है. सुबह जब नीरज घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. कुछ ही देर में गांववालों की मदद से खेत में उसका शव एक पेड़ से लटका मिला. यह दृश्य देखकर लक्ष्मी बेसुध होकर गिर पड़ी. परिवार और गांव में मातम छा गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शादी के अगले दिन… क्यों ली जान?
परिजनों का कहना है कि नीरज शांत स्वभाव का था. उसका किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं था. वह भीम आर्मी से जुड़ा था और इंटर तक की पढ़ाई कर चुका था. शादी को लेकर वह खुश था और उसने कोई ऐसी बात नहीं की जिससे लगे कि वह मानसिक तनाव में है. नीरज के पास करीब 7 हजार रुपये भी थे, जो अब लापता हैं. ऐसे में परिवार को शक है कि कहीं कुछ और वजह तो नहीं थी? पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या थी या फिर इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिवार को भी कोई स्पष्ट वजह नहीं मालूम.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||