Image Slider

Last Updated:

ipl की शुरुआत 2008 में हुई और साल 2009 में पहला सुपर ओवर देखने को मिला. ये सुपर ओवर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया जिसको फेंकने का जिम्मा 18 साल के युवा तेज गेंदबाज कामरान खान को मिला ज…और पढ़ें

आईपीएल का पहला सुपर ओवर फेंकने वाला गेंदबाज क्यों हुआ गुमशुदा ?

हाइलाइट्स

  • कामरान खान ने 2009 में पहला आईपीएल सुपर ओवर फेंका.
  • कामरान ने गेल और मैक्कुलम को बांध कर रखा.
  • कामरान का बॉलिंग एक्शन सस्पेक्ट बताया गया.

नई दिल्ली. किस्मत का क्रिकेट खेल में कितना बड़ा रोल है उसके सैकड़ों उदाहरण से इतिहास भरा पड़ा है. एक अच्छा कैच, एक रनआउट और दो तीन बड़े शाट्स ये कुछ शानदार गेंदें आपको हीरो बना देती है वहीं किस्मत साथ ना हो तो सब कुछ अच्छा करने के बात भी प्रसिद्धि आपसे कोसो दूर रहती है. 2009 के आइपीएल सीजन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसको देखकर तब लगा कि एक नया सुपर स्टार भारत को मिल गया है पर 2 साल में ही वो खिलाड़ी गुमशुदा की लिस्ट में चला गया.

2009 में  आईपीएल के दूसरे सीजन में टूर्नामेंट का  पहला सुपर ओवर राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. तब राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न ने सुपर ओवर में युवा कामरान खान को गेंद सौंपकर हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल, उस समय राजस्थान की टीम में भारत के मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा, इंग्लैंड के दिमित्री मैस्करेनहास और खुद कप्तान शेन वॉर्न मौजूद थे, लेकिन उन्होंने युवा कामरान को सुपर ओवर करने का जिम्मा सौंपा.

कामरान ने किया था करिश्मा 

सीजन एक में खिताब जीत चुकी राजस्थान रायल्स की चर्चा हर तरफ करवाने वाले शेन वॉर्न को पारस पत्थर कहा जाने लगा था क्योंकि पहले सीजन में रवींद्र जाडेजा, युसुफ पठान के दमपर टीम को चैंपियन बनाने का काम कप्तान ने किया था, सीजन 2 के लिए र्न ने 18 साल के कामरान खान की खोज की रंग लाई जब  सुपर ओवर फेंकने का जिम्मा कामरान को दिया गया  और सामने थे ब्रेंडन मैकुलम और क्रेस गेल जैसे विश्व के बड़े दिग्गज . ऐसे में वॉर्न ने अपने फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया था. वैसे, कामरान ने इस मैच में जिस तरह की गेंदबाजी की थी, कप्तान का उनपर भरोसा करना लाज़मी था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मैच में चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे. मैच में कामरान ने सौरव गांगुली, लक्ष्मी रतन शुक्ला और संजय बांगर को आउट किया था. सुपर ओवर की बात करें तो कामरान के ओवर में कुल 15 रन आए थे. क्रिस गेल ने उनपर तीन चौके जड़ दिए थे. ऐसे में राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रन बनाने थे. इस बार भी वॉर्न ने एक युवा खिलाड़ी पर भरोसा किया. वॉर्न ने युवा यूसुफ पठान को ओपनिंग भेजा. पठान ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.

गुमशुदा क्यों हो गया गेंदबाज ?

उत्तर प्रदेश के छोटी सी जगह से एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले कामरान खान के लिए आईपीएल खेलना किसी सपने के सच होने जैसा था. अपने पहले ही सीजन में बड़े बड़े खिलाड़ियों को आउट कर कामरान ने पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली थी. हालांकि, इसके बाद यह खिलाड़ी गायब हो गया. किसी को पता नहीं कि आखिर क्यों कामरान आईपीएल से दूर हो गए. एक समय कामरान को भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कहा जाता था. वहीं कुछ ही समय बाद यह खिलाड़ी गुमनामी की जिंदगी जीने लगा. आईपीएल में कामरान सिर्फ 9 मैच ही खेल सके. हालांकि, कामरान के एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे, लेकिन फिर उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. इसके बाद ही वह पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेले थे. आईपीएल में कामरान ने अपना आखिरी मैच 2011 में खेला था. इसके बाद से वह आईपीएल से दूर हैं या यूं कहें क्रिकेट से ही दूर हो गए है और इस दर्द के साथ अपने गांव में समय बिता रहे है कि उनके एक्शन को सुधारने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया जिसकी वजह से उनको समय से पहले क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

आईपीएल में पहला सुपर ओवर फेंकने वाला गेंदबाज हुआ गुमशुदा

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||