Image Slider

Last Updated:

Delhi Airport News: दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट का रनवे 28/10 एक बार 90 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. इन 90 दिनों में कैट थ्री बी इक्‍यूपमेंट और आईएलएस सिस्‍टम का इंस्‍टालेशन किया जाना है.

फिर शुरू होगा 90 दिनों का घमासान, कैंसिल होंगी कई फ्लाइट, एक्‍शन में एयरलाइंसदिल्‍ली एयरपोर्ट पर अगले 90 दिनों के लिए मुख्‍य रनवे को बंद करने की तैयारी है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली से रोजाना 1400 फ्लाइट्स का होता है मूवमेंट.
  • दो फ्लाइट के बीच का औसत समय है महज 21 सेकेंड.
  • IGIA से हर मिनट में 2 से 3 फ्लाइट का होता है मूवमेंट.

Delhi IGI Airport News: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर पैसेंजर्स की जद्दोजहद शुरू होने वाली है. इस बार यह जद्दोजहद करीब 90 दिनों तक चलेगी. इस बीच, भारी तादाद में फ्लाइट कैंसिल होने की संभावना भी है. हालांकि, इस दौरान पैसेंजर्स को कम से कम असुविधा हो, इसको लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ-साथ तमाम एयरलाइंस एक्‍शन में नजर आ रही हैं. मंत्रालय ने एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल (DIAL) और एयरलाइंस को सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट की गिनती देश के सबसे व्‍यस्तम एयरपोर्ट के तौर पर होती है. इस एयरपोर्ट की व्‍यस्‍तता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस एयरपोर्ट से रोजाना करीब 1400 पैसेंजर एयरक्राफ्ट का मूवमेंट होता है. इस लिहाजा से आईजीआई एयरपोर्ट पर दो एयरक्राफ्ट के बीच मूवमेंट का औसत महज 21 सेकेंड है. हर मिनट दो से तीन एयरक्राफ्ट मूवमेंट को संभालने के लिए एयरपोर्ट पर कुल चार रनवे हैं. वहीं, रनवे 28/10 की गिनती मुख्‍य रनवे के तौर पर होती है.

एविएशन मिनिस्‍टर ने संभाली कमान
आईजीआई एयरपोर्ट रनवे 28/10 की अहमियत क्‍या है, इसका अंदाजा बीते दिनों सबको लग चुका है. 8 अप्रैल को जैसे ही यह रनवे अपग्रेडेशन के लिए बंद किया गया, फ्लाइट के डिले और डाइवर्जन का सिलसिला शुरू हो गया. हालात यहां तक खराब हो गए कि दिल्‍ली एयरपोर्ट से डिले होने वाली फ्लाइट की संख्‍या सैकड़ों में पहुंचने लगी और दर्जनों में फ्लाइट जयपुर सहित समीपवर्ती एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट होने लगी. हालात बिगड़ते देख नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हस्‍तक्षेप किया और रनवे को दोबारा फ्लाइट ऑपरेशन के लिए खोल दिया गया.

कब से बंद हो रहा है मुख्‍य रनवे
अब रनवे 28/10 को एक बार फिर बंद करने की तैयारी है. प्‍लान के तहत रनवे 28/10 को 15 जून से अगले 90 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. इन 90 दिनों के दौरान, पैसेंजर्स को परेशानी ना हो, इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार को एयरलाइंस के साथ एक बड़ी मीटिंग की. उन्होंने एयरलाइंस को निर्देश दिए कि वे फ्लाइट कैंसिलेशन का प्‍लान पहले से तैयार करें, ताकि यात्रियों को कम से कम दिक्कत हो. यहां आपको बता दें कि रनवे 28/10 को CAT III B इक्‍यूपमेंट और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) इंस्‍टालेशन के लिए बंद किया जा रहा है.

authorimg

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

फिर शुरू होगा 90 दिनों का घमासान, कैंसिल होंगी कई फ्लाइट, एक्‍शन में एयरलाइंस

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||