Noida: Claiming To Be A Khalistani Terrorist, He Demanded A Ransom Of Rs 25 Crore – Amar Ujala Hindi News Live – Noida :खुद को खालिस्तानी आतंकी बता मांगी 25 करोड़ रुपये की रंगदारी, कहा
Image Slider
खालिस्तानी आतंकी बताकर एक चैनल के चेयरमैन व कारोबारी से 25 करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले की जांच कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस कर रही है।
Trending Videos
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मंगलवार को तीन मिनट 23 सेकेंड का एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें कारोबारी व एक न्यूज चैनल के चेयरमैन से 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है।
इस वायरल ऑडियो में दूसरी तरफ से बात करने वाला खुद को आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू बता रहा है। सिद्घू पर एनआईए की तरफ से दस लाख का इनाम घोषित है।
ऑडियो में कथित आतंकी कह रहा है कि अगर उसे समय से पैसा नहीं मिला तो चेयरमैन के घर पर ग्रेनेड फेंकवा देगा,जिसमें किसी की जान भी जा सकती है। आरोपी यह भी कह रहा है कि उसके बारे में अगर जानकारी जुटानी है तो पुलिस और एनआईए से संपर्क करें।
कथित आतंकी ने चेयरमैन के मोबाइल पर न्यूज कटिंग और वीडियो भी भेजे हैं। ग्रेनेड फेंकने को लेकर वह बता रहा है कि उसने पहले भी ऐसा किया है और इस बार भी कर देगा। दोनों के बीच हो रही बातचीत का एक व्यक्ति वीडियो भी बना रहा है।
सोशल मीडिया पर ऑडियो को कई लोगों ने शेयर किया है। इस मामले में नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस की टीम इसमें लगी हुई है। जल्द ही जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।