Image Slider

Last Updated:

Virat Kohli Anushka Sharma visit Premanand Maharaj : क्रिकेटर विराट पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ संत प्रेमानंद महाराज से केली कुंज आश्रम में पहुंचे. इस दौरान उनकी उंगुलियों में नजर आई खास रिंग ने फैंस का ध्यान खी…और पढ़ें

प्रेमानंद महाराज के दर्शन के दौरान विराट-अनुष्का ने कैमरा से छिपाया खास डिवाइसविराट कोहली ने जब प्रेमानंद महाराज के सामने हाथ जोड़े तो यह खास डिवाइस नजर आया.

हाइलाइट्स

  • विराट-अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की.
  • विराट ने पिंक डिजिटल काउंटर रिंग पहनी थी.
  • डिवाइस भगवान के नाम का जप गिनने के लिए होती है.

मथुरा. क्रिकेटर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे. यहां पर उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से केली कुंज आश्रम में की मुलाकात. विराट कोहली ने संत प्रेमानंद महाराज से तीसरी बार मुलाकात की. इस दौरान उनकी उंगुलियों में खास रिंग नजर आई. इस रिंग ने फैंस का ध्यान खींच लिया है. दोनों ही इस रिंग को छुपाते नजर आए. विराट कोहली ने जब प्रेमानंद महाराज के सामने हाथ जोड़े तो यह खास डिवाइस साफ तौर पर नजर आया. इसे डिजिटल काउंटर रिंग कहते हैं. डिजिटल टैली काउंटर या इलेक्ट्रिक टैली काउंटर का इस्तेमाल भगवान के नाम का कितनी बार जप किया है, इसके लिए होता है.

इसमें एक डिजिटल स्क्रीन होता है. एक बटन होता है जिसके एक क्लिक से एक नंबर आगे बढ़ता है. खेल में स्कोर ट्रैक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है. फोटोज में विराट पिंक कलर की डिजिटल काउंटर रिंग पहने नजर आए. हाथ जोड़कर प्रेमानंद महाराज की बातें सुनते नजर आए. वहीं अनुष्का डिवाइस को छुपाती नजर आईं.

सुबह-सुबह केली कुंज आश्रम पहुंचा था कपल
विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से करीब 15 मिनट तक एकांतिक वार्तालाप किया. दोनों केली कुंज आश्रम में 2 घंटे 20 मिनट रहे. सुबह 7.20 बजे इनोवा कार से पहुंचे. 9.40 बजे वहां से निकले. प्रेमानंद महाराज के आश्रम से जाने के करीब आधे घंटे बाद विराट-अनुष्का लौटे. इस दौरान विराट-अनुष्का ने आश्रम के कामों को देखा-समझा। विराट कोहली का वृंदावन का यह तीसरा दौरा था. विराट अनुष्का से हुई मुलाकात में संत प्रेमानंद महाराज ने दोनों को आध्यात्मिक ज्ञान देते हुए सबसे पहले पूछा कि प्रसन्न हो? महाराज ने कहा कि ठीक ही रहना चाहिए. उसके बाद संत प्रेमानंद ने आध्यात्मिक ज्ञान देते हुए कहा कि जब प्रभु किसी पर कृपा करते हैं तो ये वैभव मिलना कृपा नहीं है, ये पुण्य है.

UP Rent Agreement Rules : यूपी में फ्लैट-मकान के रेंट एग्रीमेंट के बदलेंगे नियम, योगी सरकार ला रही नया सिस्टम

‘संसार की प्रतिकूलता देखकर वैराग्य होता है’
संत प्रेमानंद ने बताया कि ‘भगवान जब कृपा करते हैं तो संत समागम देते हैं. दूसरी जब कृपा होती है तो विपरीतता देते हैं. फिर अंदर से एक रास्ता देते हैं है कि यह मेरा रास्ता है. यह परम शांति का रास्ता है. यह शांति का रास्ता नहीं भगवान ही रास्ता देते और जीव को अपने पास बुला लेते हैं. बिना प्रतिकूलता के संसार का राग नष्ट नहीं होता. किसी को भी वैराग्य होता है तो संसार की प्रतिकूलता देखकर वैराग्य होता है. सब कुछ हमारे अनुकूल है तो हम आनंदित होकर भोग करते हैं, जब हमारे ऊपर प्रतिकूलता आती है तो ठेस पहुंचती है कि इतना झूठा संसार तो अंदर से भगवान रास्ता देते हैं, यह सही है.’

सात मिनट की वार्ता में संत प्रेमानंद ने विराट अनुष्का को बताया कि जीवन में राधा नाम जपने से रस की प्राप्ति होती है, इसलिए जब भी हो जितना भी हो सच्चे और शांत मन से प्रभु का नाम स्मरण करिए आपको प्रभु की कृपा मिलने लग जाएगी.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

प्रेमानंद महाराज के दर्शन के दौरान विराट-अनुष्का ने कैमरा से छिपाया खास डिवाइस

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||