भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान की रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के श्रीकांत ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले नए दावेदार का नाम बताकर बम फोड़ दिया है. कृष्णामाचारी …और पढ़ें
- के श्रीकांत ने गिल की जगह केएल राहुल को बताया कप्तानी का दावेदार
- शुभमन गिल का विदेश में बैटिंग में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है
- गिल टेस्ट कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णामाचारी श्रीकांत ने शुभमन गिल की जगह इंग्लैंड दौरे पर प्लेइंग इलेवन में जगह तय नहीं कहकर बम फोड़ दिया है. उन्होंने टेस्ट के लिए टीम इंडिया के नए दावेदार का नाम भी बता दिया है जो विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है. रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इसपर बहस छिड़ी हुई है. इस रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है जबकि कुछ का कहना है कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कमान देनी चाहिए. लेकिन श्रीकांत की राय इन सबसे जुदा है. उन्होंने टेस्ट कप्तान के लिए केएल राहुल का नाम लिया है जो विराट की जगह चौथे नंबर पर बैटिंग भी कर सकते हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में बतौर उप कप्तान अपनी उपयोगिता साबित की है. वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कहा जा रहा है गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है और इंग्लैंड उनका पहला दौरा बतौर टेस्ट कप्तान हो सकता है. लेकिन कृष्णामाचारी श्रीकांत ने इसपर सवाल उठाया है और कहा है कि गिल का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय नहीं है. इसलिए उन्होंने केएल राहुल का नाम टेस्ट के लिए बताया है.श्रीकांत ने कहा कि जस्रपीत बुमराह और ऋषभ पंत भी कप्तान बनने के लायक हैं.
और पढ़ें: ‘आपने संन्यास क्यों लिया…?’ मैं अब क्रिकेट नहीं देखूंगा, हक्का बक्का हुए विराट कोहली
‘अगर बुमराह फिट नहीं हैं या…’
के श्रीकांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में उनका खेलना पक्का नहीं है. जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाना चाहिए. अगर बुमराह फिट नहीं हैं या किसी मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो केएल राहुल या ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहिए.श्रीकांत ने गिल की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हालिया प्रदर्शन को देखकर ये बात कही है. जहां ये बल्लेबाज फॉर्म से संघर्ष कर रहा था.
घर से बाहर शुभमन गिल का औसत 19 का है
शुभमन गिल का घर से बाहर ओवरसीज में 12 पारियों में औसत सिर्फ 19 का है. उन्होंने घर से बाहर कोई अर्धशतक नहीं बनाया है. बतौर ओपनर विदेशी धरती पर उनका औसत बढ़कर 31.54 हो जाता है, लेकिन इंग्लैंड में बिल्कुल नई ड्यूक गेंद का सामना करने की उनका अनुभव अच्छा नहीं हैं. 6 पारियों में उन्होंने सिर्फ 88 रन बनाए हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||