Image Slider

Last Updated:

Operation Sindoor: हरियाणा राज्य महिला आयोग  की ओर से कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर वामिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक निजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को नोटिस जारी किया है.

कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बोल, प्रोफेसर से जवाब तलबनोटिस के जरिये प्रोफेसर महमूदाबाद से जवाब मांगा गया है.

तारा ठाकुर

पंचकूला. हरियाणा राज्य महिला आयोग  की ओर से सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को नोटिस दिया गया है. उन्होंने  भारतीय सेना की अफसर कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर एक्स अकाउंट के जरिये टिप्पणियां की थी. ऐसे में नोटिस के जरिये प्रोफेसर महमूदाबाद से जवाब मांगा गया है. हालांकि, प्रोफेसर ने अब वो पोस्ट हटा ली है.

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि अगर यह दोनों बेटियां मेरे सामने होती तो मैं उनका माथा चूम लेती और मैं उन्हें सल्यूट करती. लेकिन अली जैसे प्रोफेसर उनका अपमान करते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.

अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि आज पूरा देश भारत की दो बेटियों सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर गर्व कर रहा है. अध्यक्ष ने कहा कि देश मे नाजुक वक्त चल रहा है और ऐसे में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने काफी हल्का बयान और सोच पेश की है. अब उन्हें 14  मई के लिए तलब किया है.

रेणु भाटिया ने बताया कि कर्नल कुरेशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर प्रोफेसर ने एक्स अकाउंट में लिखा था कि ये पेंटेड फिगर और पेंटेंड फेस हैं और उनकी नजर में यह नोटंकी है. उन्होंने कहा कि एक प्रोफेसर बेटियो के बारे में ऐसी सोच कैसे रख सकता है? उन्होंने कहा कि अपनी बिरादरी की बेटी के लिए ऐसा कहना गलत है और ये प्रोफेसर यूनिवर्सिटी की बेटियो को क्या शिक्षा देते हैं. उन्होंने कहाकि नोटिस की कॉपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार को भी भेजी गई है. उन्होंने कहा कि अगर प्रोफेसर पेश होकर नहीं देते हैं तो उन्हें देश के सामने दोनों बेटियों से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी और सोच रखने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

कैंब्रिज से की है प्रोफेसर ने पढ़ाई

महिला आयोग ने कहा कि वर्दी में महिलाओं का अपमान; “नरसंहार” और “अमानवीकरण” जैसे शब्दों के माध्यम से तथ्यों का गलत प्रस्तुतिकरण है. सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाइयों की निंदा, सांप्रदायिक अशांति को भड़काने की संभावित कोशिश, संविधान और भारतीय न्याय संहिता के तहत महिलाओं की गरिमा और यूजीसी के नैतिक आचरण नियमों का उल्लंघन किया गया है. गौरतलब है कि प्रोफेसर महमूदाबाद इतिहासकार और और लेखकर हैं. उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी और एमफिल की डिग्री प्राप्त की है और एमहर्स्ट कॉलेज से इतिहास और राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeharyana

कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बोल, प्रोफेसर से जवाब तलब

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||