Image Slider

Last Updated:

अपने इंटरनेशनल और आईपीएल करियर को मिलाकर 530 विकेट लेने वाले क्रिकेटर ईशांत शर्मा की लव स्टोरी दिलचस्प रही है. उन्होंने एक बास्केटप्लेयर से शादी की थी. जिससे वह पहली बार 2011 में मिले थे.

ईशांत शर्मा की वाइफ बास्टकेटबॉल प्लेयर है.

हाइलाइट्स

  • ईशांत शर्मा की लव स्टोरी दिलचस्प रही है.
  • उन्होंने एक बास्केटबॉल प्लेयर से शादी की है.
  • दोनों ने साल 2016 में शादी रचाई थी.

नई दिल्ली. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार गेंदबाज रहे हैं. वह टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे हैं लेकिन आईपीएल में उनका जलवा आज भी जारी है. आईपीएल के अलावा उनकी लव लाइफ भी कमाल की रही है. वह खुद तो एक क्रिकेटर हैं लेकिन उनकी वाइफ प्रतिमा बास्केटबॉल प्लेयर है. आइए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी.

साल 2011 में ईशांत शर्मा एक बास्केटबॉल इवेंट में गए हुए थे. यहां पर प्रतिमा भी आई हुई थी. यहीं पर प्रतिमा और ईशांत शर्मा की मुलाकात हुई थी दोनों यही से अच्छे दोस्त बने थे. धीरे धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली. प्रतिमा का स्पोर्ट्स बैकग्राउंड देख ईशांत उनकी तरफ आकर्षित हो गए थे. उन्हें अपने जीवनसाथी में कोई ग्लैमर, न कोई फैशन चाहिए था.

नवंबर 2023 तक में इशांत और प्रतिमा पेरेंट्स बने थे. प्रतिमा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. शादी के छह साल बाद बच्चे की खुशी उनकी बेटी के आने के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई थी. ईशांत और प्रतिमा ने अपने बच्चे के नाम का कभी भी खुलासा नहीं किया. बता दें कि इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह भारतीय महिला नेशनल बास्केटबॉल टीम की बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. प्रतिमा ने 13 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था.

क्या संन्यास के बावजूद A+ कैटेगरी में रहेंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा? सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में करोड़ों दांव पर लगे

विराट के साथ किया डेब्यू

ईशांत शर्मा ने साल 2006 में अंडर 19 टीम के लिए डेब्यू किया था. उस दौरान विराट कोहली भी उनके साथ थे. विराट के साथ ही ईशांत ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. बांग्लादेश दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में उन्होंने 1 और दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं लिया था. भारत इस मैच को इनिंग और 239 रन से जीत गया था.

ईशांत शर्मा का करियर

ईशांत शर्मा के करियर की बात करें तो तेज गेंदबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 311, 115 और 8 विकेट लिए हैं. टेस्ट में वह 11 बार 5 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल में 117 मैच खेलते हुए अब तक ईशांत ने कुल 96 विकेट लिए. अगर इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल को मिला दे तो ईशांत ने कुल 530 विकेट लिए हैं.

authorimg

Contact: satyam.sengar@nw18.com

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

पति भारतीय क्रिकेटर, वाइफ बास्केटबॉल खिलाड़ी, खाते में 530 विकेट

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||