सोनू निगम ने कर्नाटक भाषा विवाद में दर्ज एफआईआर को रद्द कराने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई 15 मई को होगी. निगम ने विवादित टिप्पणी पर माफी भी मांगी थी.
- सोनू निगम ने एफआईआर रद्द करने को कोर्ट का रुख किया.
- मामले की सुनवाई 15 मई को होगी.
- सोनू निगम ने विवादित टिप्पणी पर माफी मांगी.
नई दिल्ली: ‘कर्नाटक भाषा विवाद’ में घिरे गायक सोनू निगम ने दर्ज एफआईआर को रद्द कराने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामले की सुनवाई 15 मई को होगी. हाल में ही ये मामला काफी गर्म हुआ था जब सोनू निगम ने चुप्पी भी तोड़ी थी. चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
एफआईआर बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान कन्नड़ गाने की मांग को लेकर निगम द्वारा पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े कमेंट पर दर्ज की गई है. न्यायमूर्ति शिवशंकर अमरन्नावर की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को सोनू निगम की याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख 15 मई तय की.
केस के बारे में
कर्नाटक पुलिस ने 22 अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान निगम की टिप्पणियों पर विवाद के बाद 3 मई को एफआईआर दर्ज की थी. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), 352 (सार्वजनिक उपद्रव भड़काने वाले बयान) और 352(1) (शांति भंग करने या किसी अन्य अपराध को भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
युवक ने की थी कन्नड़ में गाने की मांग
एफआईआर कर्नाटक रक्षण वैदिके के बेंगलुरु सिटी जिला इकाई के अध्यक्ष धर्मराज ए. ने दर्ज करवाई है. बेंगलुरु के वीरगोनगर में सोनू निगम का एक शो आयोजित था, जिसमें परफॉर्मेंस के दौरान एक युवक ने उनसे कन्नड़ में गाने की मांग की, जिसके बाद बहस शुरू हो गई थी.
सोनू निगम ने दिया था ये जवाब
सोनू ने कहा था, “कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़ इसलिए पहलगाम में हमला हुआ. वहां पर जान ले रहे थे तब भाषा नहीं पूछी गई थी.” उनकी इस टिप्पणी को लेकर भारी विरोध हुआ. विवाद के बाद सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी और बताया कि वह हमेशा से कर्नाटक की भाषा, संस्कृति, संगीत, कलाकारों का सम्मान करते आए हैं.
हालांकि, कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग शोर मचाने और धमकी देने लगे थे. पोस्ट के अंत में सोनू ने कर्नाटक के लोगों पर यह फैसला छोड़ दिया कि गलती किसकी है.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||