Image Slider

Last Updated:

राजेश खन्ना के साथ साल 1969 में आई फिल्म ‘आराधन’ में नजर आईं वो एक्ट्रेस, जिन्होंने अपने करियर में ज्यादातर हिट फिल्मों में ही काम किया. एक बार सेट पर सज-सवंर कर पहुंची तो डायरेक्टर का उनको देखते ही ऐसा माथा ठि…और पढ़ें

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की वो जानी मानी एक्ट्रेस, जिन्होंने साल 1969 में राजेश खन्ना के साथ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आराधन’में काम किया था. लेकिन एक फिल्म के सेट पर तो एक्ट्रेस की डायरेक्टर ने ऐसी बेइज्जती की थी कि वह नाराज हो गए थे. वो जानी मानी एक्ट्रेस फरीदा जलाल हैं.

फरीदा जलाल ने अपने करियर की शुरुआत में तब राजेश खन्ना के साथ काम किया था, जिस वक्त राजेश खन्ना नए थे और वह इंडस्ट्री में पहले से काम कर रही थीं. उनके साथ काम करने के बाद ही राजेश खन्ना की किस्मत चमकी थी.

rajesh khanna sharmila tagore movie-2025-04-a0a65c882ca77f9414a78347c6bf40dc

राजेश खन्ना की साल 1969 में आई फिल्म ‘आराधन’ में राजेश खन्ना ने डबर रोल निभाया था, जिसमें एक रोल में वह उनकी पत्नी बनी थीं.ये फिल्म 50 हफ्तों तक थिएटर से नहीं हटी थी. इस फिल्म में काका संग दिगग्ज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने लोगों का दिल जीत लिया था.

इस फिल्म में काका संग दिगग्ज एक्ट्रेस फरीदा जलाल भी नजर आई थीं. इस फिल्म में फरीदा ने शर्मिला टैगोर को भी तगड़ी टक्कर दी थी. इस फिल्म के अलावा भी उन्होंने आगे चलकर एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था.  

फरीदा जलाल को बचपन से ही एक्टिग का शौक था और उन्होंने 1963 में आई फिल्म ‘ये रास्ते है प्यार के’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, साल 1975 में आई एक फिल्म में तो डायरेक्टर ने सेट पर ही उनकी बेइज्जती कर दी थी.

गुलजार ने उन्हें कहा कि अगर आप ऐसी दिखेंगी तो मैं हेमा जी को क्या जवाब दूंगा? तुम्हारा रोल ऐसा नहीं है, जाओ ये विग हटाओ और चोटी बनाकर आओ. आपका सीधा सीधा रोल है.ये सुनते ही फरीदा काफी नारा्ज हो गई थीं. उन्हें उस वक्त अपनी बहुत बेइज्जती महसूस हुई थी.

एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त गुलजार ने उन्हें एक नसीहत दी थी कि अपना काम दिखाना है, जिसके लिए ये सब जरूरी नहीं है. फिर उन्होंने बताया कि जब वह ‘बेचारा दिल क्या करे’ गाने की शूटिंग कर रही थी कि तो गुलजार ने उनसे कहा था, ‘मुमताज मत बन जाना, एक्स्ट्रा फूल और ये वो…लोग तारीफ करते हैं कि आप डायलॉग नेचुरल बोलते हैं वैसे ही गाना भी करना है.

homeentertainment

‘तुम मुमताज मत बनना’, सेट पर सज-संवरकर पहुंची थीं राजेश खन्ना की ये हीरोइन

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||