पिछले कुछ सालों की तरह सीबीएसई बोर्ड ने इस साल भी सरकारी रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट जारी नहीं की है. विभिन्न स्कूल अपने-अपने हिसाब से सीबीएसई टॉपर लिस्ट 2025 रिलीज कर सकते हैं. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 थोड़ी देर पहले जारी किया गया था और अब 10वीं का परिणाम आया है. डिजिलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड एंटर करना होगा. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों ने अपने स्टूडेंट्स को यह कोड प्रोवाइड करवा दिया है.
CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक एक्टिव कर दिया गया है. आप नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं:
1- सीबीएसई रिजल्ट 2025 की तीनों ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in में से किसी पर भी विजिट करें. अगर कोई एक वेबसाइट क्रैश हो गई है या सर्वर बिज़ी बता रहा है तो आप अन्य वेबसाइट पर लॉगिन करें.
2- वेबसाइट पर नजर आ रहे कक्षा X/XII सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर/ कोड और एडमिट कार्ड आईडी एंटर करें.
4- सिक्योरिटी पिन या कैप्चा कोड एंटर करें.
5- सबमिट पर क्लिक कर दें. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
6- आप इसे सेव कर लें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें. यह प्रोविजनल मार्कशीट है. ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से मिलेगी.
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 एसएमएस से कैसे चेक करें?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 वेबसाइट क्रैश होने या इंटरनेट कनेक्शन न होने की स्थिति में आप एसएमएस के जरिए भी पास या फेल का स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपके फोन में एसएमएस की सुविधा और बैलेंस होनी चाहिए.
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए: CBSE10 रोल नंबर टाइप करके 7738299899 पर भेजें. आपका रिजल्ट एसएमएस पर आ जाएगा.
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए: CBSE12 रोल नंबर टाइप करके 7738299899 पर भेजें. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट IVRS से कैसे चेक करें?
आईवीआरएस से भी सीबीएसई परीक्षा परिणाम 2025 चेक किया जा सकता है. आईवीआरएस का फुल फॉर्म इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) है. आईवीआरएस से सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए अपने क्षेत्र का STD कोड लगाकर 24300699 नंबर डायल करें.
यह भी पढ़ें- आर्ट्स से 12वीं के बाद करें नए जमाने के ये कोर्स, नौकरी की लग जाएगी लाइन
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||