उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कैंपस और कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम समेत 43 कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 115 रुपए निर्धारित क…और पढ़ें
यूपी के इस जिलें में इन 43 कोर्स में एडमिशन लेने का सुनहरा मौका, तीन कॉलेज और ती
- यूपी के 6 जिलों में 43 कोर्स में एडमिशन का मौका
- मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत में रजिस्ट्रेशन शुरू
- रजिस्ट्रेशन के लिए www.ccsuniversity.ac.in पर जाएं
गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में छात्रों के लिए सुनहरा मौका है. जहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कैंपस( CCSU) कैंपस और 6 जिलों में मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत के कॉलेज में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. इन कैंपस के कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एग्रीकल्चर समेत 43 कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
छात्र-छात्राओं के पास 3 कॉलेजों का विकल्प
छात्र-छात्राएं अपनी पसंद के आधार पर 3 कॉलेजों का विकल्प भरेंगे. सीटों के आधार पर मेरिट बनाकर कॉलेज द्वारा सूची जारी की जाएगी. रजिस्ट्रेशन फीस 115 रुपए जो छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे. उनको किसी भी सूरत में राजकीय एडेड या सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा.
जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण WWW.ccsuniversity.ac.in पर जाकर एडमिशन 2025-26 पर क्लिक कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट के साथ आधार एवं मांगे गए जरूरी कागजात का ब्यौरा देना होगा.
वहीं, एडमिशन से संबंधित पूरी जानकारी लेने के लिए सीसीएसयू की वेबसाइट पर जाएं. वहां पर एडमिशन 2025-26 पर क्लिक करें. इसके बाद कैंपस या कॉलेज में संचालित कोर्सों के बारे में ब्राउजर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सीसीएसयू कैंपस और कॉलेज की सूची एवं प्रतीक्षा सूची विश्वविद्यालय के आरक्षण नियम अनुसार तैयार करके प्रवेश दिया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करते समय कॉलेज और कोर्स का विकल्प भरने में विशेष ध्यान दें. गलती ना करें. मोबाइल नंबर छात्र-छात्राएं अपना ही भरे. कई बार साइबर कैफे संचालक अपना नंबर डाल देते हैं. जिसके चलते कॉलेज से मेरिट का मैसेज उसी के मोबाइल पर जाता है. ऐसे में छात्र-छात्राएं एडमिशन लेने से वंचित रह जाते है. ऐसे में मोबाइल नंबर भरते समय पूरी सावधानी बरतें. जो भी वेटेज छात्र-छात्राएं चाहते हैं तो उससे संबंधित NCC, NSS या भारत स्काउट का सर्टिफिकेट भी लगे, जिससे की मेरिट में उनकाे लाभ मिल सके.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||