Last Updated:
India Pakistan News Live Updates : प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और पाकिस्तान की हरकतों पर नजर रहेगी. उधर बीजेपी आज तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियो…और पढ़ें
India Pakistan News Live Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और ये तब तक चलता रहेगा जब तक आतंकियों का खात्मा नहीं हो जाता. प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में बसे आतंकियों पर हुए हमलों के लिए सेना की तारीफ की. उन्होंने साफ कर दिया कि सीजफायर अस्थाई है. यानी ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ रोका गया है, ये ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है.
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि ये सीजफायर तब तक ही टिक सकता है जब तक पाकिस्तान अपनी हद में रहे. प्रधानमंत्री ने साफ किया कि पाकिस्तान में बने आतंकियों के ठिकाने और उसकी फ़ौज के ठिकाने भारत की मिसाइलों के निशाने पर हमेशा रहेंगे. अगर उसने दोबारा आतंकी संगठनों की मदद से या सेना के जरिये भारत पर किसी भी तरह के हमले की कोशिश की, तो फिर सेना इसका माकूल जवाब देगी.
इस बीच बीजेपी आज से देशभर में तिरंगा यात्रा निकालने वाली है. यह यात्रा 10 दिन यानी 23 मई तक चलेगी, जिसका नेता वरिष्ठ नेता और मंत्री करेंगे. इस यात्रा का मकसद सभी लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में बताना है. उधर एयर इंडिया और इंडिगो ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ताजा हलचल को देखते हुए आज जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं.
Pahalgam Terror Attack Latest Update : पहलगाम के आतंकियों की तलाश तेज, जानकारी देने वाले को मिलेगा 20 लाख इनाम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों का नरसंहार करने वाले 3 आतंकियों की तलाश तेज हो गई है. पुलिस ने साउथ कश्मीर में आतंकियों के पोस्टर चिपकाए और इनकी सूचना देने पर 20 लाख के इनाम की घोषणा की है.
भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स: रियासी में खोले गए सलाल डैम में गेट, चिनाब का पानी अब पाकिस्तान को देगा टेंशन
भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : इस बीच पाकिस्तान के लिए एक और टेंशन बढ़ाने वाली खबर है. यहां जम्मू-कश्मीर के रियासी में सलाल डैम के गेट खोल दिए गए और चिनाब नदी से फिर से पानी छोड़ा गया है.
भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स: सीजफायर के बाद अब हालात सामान्य, पुंछ-राजौरी में बढ़ी चहल-पहल
भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : भारत पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद सीमा से सटे इलाकों में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. पुंछ, राजौरी और फिरोजपुर में स्थिति अब सामान्य लग रही है और लोगों की चहल पहल बढ़ी है.
भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स: रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया… घुटनों पर आकर भी पाकिस्तान दे रहा भारत को गीदड़भभकी
भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने एक बार फिर गीदड़भभकी दी है. डार ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक परमाणु हथियारों के विकल्प पर विचार तक नहीं किया है. इतना ही नहीं इसहाक डार ने भारत के नागरिकों पर हमले को आत्मरक्षा की कार्रवाई बताया. इसहाक डार ने कहा कि अगर जल संकट का हल नहीं हुआ तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||