• सीईओ एनजी रवि कुमार की अगुवाई में ग्रेनो बना निवेशकों की पहली पसंद
• ग्रेनो में औद्योगिक उड़ान : टाउनशिप में बनेंगे रेलवे के उपकरण
• एएनडी हाइटेक इंडस्ट्रीज समेत आठ कंपनियों को भूखंड आवंटित
• ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित करेगी
उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की अगुवाई में औद्योगिक निवेश बढ़ा है। अब इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में रेलवे के उपकरण तैयार होंगे। इसके लिए एएनडी हाईटेक इंडस्ट्रीज को 5.28 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। श्रीजी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जे बनाएगी। इस साल अब तक आठ कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। इन कंपनियों के आने से लगभग 2524 करोड़ रुपये के निवेश के साथ छह हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की 29 कंपनियों को जमीन दी जा चुकी है। इससे करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा। आने वाले समय में 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इस साल अब तक आठ कंपनियों सोनानिका ट्रैक्टर्स, नोवामैक्स इंडस्ट्रीज, विशन डिस्ट्रिब्यूशन, एएनडी हाईटेक इंडस्ट्रीज, जीकेएस डिजिटल इंडिया, डीएस एनएक्सट जेन, श्रीजी डीएलएम, नेपच्यून एनर्जी आदि को जमीन आवंटित की गई है। ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण निर्माता कंपनी सोनालिका टाउनशिप में अपना अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित करेगी। कृषि में उपयोग होने वाले ई-वाहन और उपकरणों की संभावनाओं पर भी काम करेगी। सोनालिका को 25.68 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। वहीं रेलवे के उपकरण बनाने वाली कंपनी को 5.28 एकड़ जमीन दी गई है। कोरियन कंपनी जीकेएस डिजिटल डाटा केबल बनाएगी। टाउनशिप में हायर इलेक्ट्रानिक्स समेत चार विदेशी कंपनियों में उत्पादन शुरू हो गया है।
दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत 750 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जा रही है। यहां उद्योग और आवासीय सहित सभी सुविधाएं एक ही परिसर में मिलेंगी। उद्योगों के लिए आरक्षित कुल 42 भूखंडों में से अब तक 29 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। 13 भूखंड अगले कुछ माह में आवंटित करने की तैयारी है।
जापान और सिंगापुर की कंपनियों के आने की उम्मीद
टाउनशिप में जापान और सिंगापुर से भी निवेश आने की संभावना है। दोनों देशों का प्रतिनिधिमंडल टाउनशिप का दौरा कर चुका है। यहां निवेश करने की इच्छा जताई है। टाउनशिप में आवासीय और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। टाउनशिप में बिजली, पानी, सड़क सहित सभी जरूरी सुविधाओं का काम पूरा कर लिया गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में बड़ी कंपनियों को लाने का प्रयास है। इससे निवेश आएगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अब तक 29 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। औद्योगिक श्रेणी के बाकी बचे 13 भूखंड जल्द आवंटित करने का लक्ष्य है।
प्रेरणा सिंह, एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||