Image Slider

NEET UG 2025 : उत्तर प्रदेश में कई प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जो कम फीस में MBBS कराते हैं. इनमें से ही एक लखनऊ का डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RMLIMS) है. यह मेडिकल कॉलेज भी अपनी कम फीस और उच्च गुणवत्ता वाले मेडिकल एजुकेशन के लिए मशहूर है.

नीट यूजी 2025 में अगर आपकी रैंक डेढ़ लाख तक है, तो आपको डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RMLIMS) में एमबीबीएस में एडमिशन मिल सकता है. यह कटऑफ जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए है. आइए जानते हैं इस मेडिकल कॉलेज में साल 2024 में रही नीट यूजी कटऑफ और एमबीबीएस फीस के बारे में.

राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में एमबीबीएस की फीस

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RMLIMS) में एमबीबीएस कोर्स का फीस स्ट्रक्चर इस प्रकार है-

फर्स्ट ईयर फीस: जनरल/EWS के लिए 49,700/- रुपये और एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 40700 रुपये है. पूरे कोर्स की फीस फीस लगभग ₹1.82 लाख होती है

अन्य फीस: प्रवेश के समय कुछ अतिरिक्त शुल्क जैसे यूनिवर्सिटी चार्जेज और सुरक्षा जमा लिया जाता है, जो लगभग ₹53,000 हो सकता है. इस प्रकार, MBBS की कुल फीस लगभग ₹1.82 लाख होती है.

हॉस्टल फीस

RMLIMS में हॉस्टल सुविधा उपलब्ध है और इसका शुल्क इस प्रकार है:

पुरुष छात्रों के लिए: 2,400 से ₹18,000 प्रति वर्ष

महिला छात्रों के लिए: 2,400 से ₹2,500 प्रति वर्ष

RMLIMS में नीट यूजी कटऑफ 2024

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RMLIMS) में एडमिशन का दो कोटा है- ऑल इंडिया कोटा (15%) और स्टेट कोटा (85%). आइए दोनों कोटा में पिछले साल का नीट यूजी कटऑफ देखते हैं-

ऑल इंडिया कोटा (15%)

कैटेगरी  काउंसलिंग राउंड 1 काउंसलिंग राउंड 2
जनरल 2,759 रैंक 3,956 रैंक
EWS 4,022 रैंक
ओबीसी 3,983 रैंक
SC 24,778 रैंक
ST 50,732 रैंक

स्टेट कोटा (85%)

उत्तर प्रदेश स्टेट कोटा के तहत RMLIMS में प्रवेश के लिए NEET-UG 2024 की अंतिम रैंक इस प्रकार थी-

कैटेगरी  काउंसलिंग राउंड 1 काउंसलिंग राउंड 2
जनरल (UR) 4,568 रैंक 5,128 रैंक
ओबीसी 5,259 5,816
एससी 55,922 57,060
एसटी 1,22,133 1,69,575

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||