Virat Kohli Retirement : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके फैंस को हैरान और परेशान कर दिया है. विक्की कौशल, रणवीर सिंह, प्रकाश राज जैसे दिग्गजों ने विराट कोहली के निर्णय का सम्मान करते हुए अप…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
- फिल्मी सितारों ने विराट के संन्यास पर भावनाएं व्यक्त कीं.
- अंगद बेदी और प्रकाश राज ने विराट की तारीफ की.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के संन्यास के बाद विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलें तेज हो गई थीं. अब दिग्गज क्रिकेटर के अचानक संन्यास के निर्णय ने उनके फैंस और सितारों को हैरान और परेशान कर दिया है. क्रिकेट प्रेमी उनके फैसले से निराश हैं, लेकिन विराट कोहली का निर्णय बिल्कुल निजी है. फिल्मी सितारों ने विराट कोहली के संन्यास पर अपना रिएक्शन देते हुए उनके खेल और लीगेसी का जिक्र किया. विराट पर सितारों के कमेंट अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
बॉलीवुड के कई सितारे जैसे रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी विराट कोहली के बड़े फैन हैं. प्रकाश राज ने विराट कोहली के संन्यास के ऐलान पर लिखा, ‘उन सभी मोमेंट के लिए शुक्रिया विराट कोहली, जब आपने हमें प्रेरित किया.’ अंगद बेदी ने विराट कोहली की तारीफ में लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. वे बोले, ‘मेरे भाई, तुम अच्छे से जाओ और यादों के लिए शुक्रिया. आपने अपने आंसू, पसीना और खून बहाया है. 269 टेस्ट के बाद मैदान से जाते देखना चाहता था. टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा. यह लिखते हुए मेरा गला भर आया है. लेकिन तुमने अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किसी के लिए भी स्टैंडर्ड बहुत ऊंचा कर दिया है. तुम्हें निजी रूप से जानना और तुम्हारे करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा. भगवान किंग को आशीर्वाद दें. मेरे चीकू स्वस्थ रहो.. परिवार को प्यार.’
(फोटो साभार: Instagram)
सैयामी खेर ने भी विराट कोहली के संन्यास पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने विराट की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सच में इसके बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अपने रंग में रंगा. उसमें अपना दिल झोंक दिया और दोबारा इसे कूल बना दिया. न रोहित हैं, न विराट. एक दौर का अंत हुआ. वे अपने पीछे क्या लीगेसी छोड़कर गए हैं.’
(फोटो साभार: Instagram)
अनुष्का शर्मा ने भी आखिरकार पति विराट कोहली के संन्यास पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इमोशनल पोस्ट में लिखा, ‘वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वह स्ट्रगल जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वह गहरा प्यार जो आपने खेल को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार, विनम्र बनकर लौटे. आपको इसके जरिये परिपक्व होते देखा.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||