Image Slider

नई दिल्ली. साल 2025 की शुरुआत में सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में हमला हुआ था. चाकू से सैफ अली खान हमले की वजह से सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. उनकी रीढ़ के पास से चाकू का टुकड़ा निकालने के लिए सर्जरी करानी पड़ी. हालांकि, सैफ अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्होंने काम पर भी वापसी कर ली है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने उस मंजर को याद किया, जब उनके पिता मौत के लगभग करीब थे.

जीक्यू इंडिया के साथ इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान ने बताया, ‘मैं रात की शिफ्ट में शूटिंग कर रहा था. उन्हें रात 2:30 बजे चाकू मारा गया और मुझे सुबह 5:30 बजे बताया गया. मैंने उस रात बिल्कुल भी सो नहीं पाया था. मैं तुरंत उन्हें देखने के लिए भागा. वह सर्जरी के बाद आईसीयू से बाहर आए थे. उन्होंने अपनी आंखें खोलीं, सारा से थोड़ी बात की और फिर मुझे बुलाया. मैं बहुत खुश था, मैंने कहा कि मैं यहीं हूं, पापा’.

पिता की बात सुन रो पड़े थे इब्राहिम

उन्होंने आगे बताया, ‘फिर उन्होंने कहा कि अगर तुम वहां होते, तो तुमने उस आदमी की पिटाई कर दी होती. यह सुनकर मैं रो पड़ा. काश मैं वहां होता. एक समय पर जब मैंने सुना कि उन्हें चाकू मारा गया है, तो मैंने सबसे बुरी स्थिति के बारे में सोचना शुरू कर दिया. यह बहुत डरावना एहसास है.’

सैफ अली खान अकेले गए थे हॉस्पिटल

इब्राहिम ने याद करते हुए कहा, ‘यह बहुत बुरा था, यह बहुत डरावना था. जो लोग कह रहे हैं कि मैंने अपने छोटे भाई के साथ उन्हें अस्पताल पहुंचाया, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मेरे पिताजी खुद ही हॉस्पिटल गए थे. वह खुद ही चाकू लगे हुए अस्पताल में गए और कहा कि मुझे मदद चाहिए. अब मैं उनसे बहुत करीब महसूस करता हूं. अगर आपकी फैमिली में किसी के साथ मौत के करीब का अनुभव होता है, तो आप उन्हें हल्के में नहीं लेते. आप रिश्ते में और भी ज्यादा मौजूद रहते हैं.’

बाथटब में उतरी 25 साल की हीरोइन, बिना कपड़ों के हीरो संग आई नजर, इंटरनेट पर मच गया तहलका

हमले की घटना से ली बड़ी सबक

हाल ही में सैफ अली खान ने हमले की घटना से सीखे सबक को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने ईटाइम्स को बताया, ‘मेरी सीख यह है कि दरवाजे बंद रखें और सावधान रहें. हमारे पास बहुत कुछ है और बहुत से लोगों के पास नहीं है. इसलिए मैं आभारी हूं, लेकिन हमें यह समझना चाहिए और सावधान रहना चाहिए. चीजों को लॉक करके रखिए. एक्सेस पॉइंट्स को ब्लॉक करें और सुरक्षा को स्मार्ट बनाएं. यह दुखद है. मैं कभी सुरक्षा में विश्वास नहीं करता था. मुझे अपने आसपास लोगों का होना पसंद नहीं है, लेकिन यह जरूरी है, कम से कम कुछ समय के लिए, मुझे ऐसा लगता है.’

OTT पर छा गई गांव की कहानी, इंडिया में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड, सुपर से ऊपर है वेब सीरीज की IMDb रेटिंग

रोनित रॉय की सिक्योरिटी कंपनी को किया हायर

बता दें कि हमले के बाद सैफ अली खान ने अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए रोनित रॉय की सिक्योरिटी कंपनी को हायर किया. उनके घर पर सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं. पिछली घटना से सबक लेते हुए अब सैफ अली खान कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रैवल करते हैं.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||