Image Slider

Last Updated:

Agriculture Tips: भीषण गर्मी के मौसम में पेड़ पौधों को भी सिंचाई की जरूरत होती है. ऐसे में लोगों को सिंचाई के लिए ज्यादा समय और पैसा खर्च करना पड़ता है. लेकिन मधुकामिनी का पौधा ऐसा है, वह कम सिंचाई में भी अधिक …और पढ़ें

X

मधुकामिनी

मधुकामिनी का पौधा 

हाइलाइट्स

  • मधुकामिनी पौधा कम सिंचाई में अधिक फूल देता है.
  • यह पौधा साल के किसी भी महीने में लगाया जा सकता है.
  • मधुकामिनी फूल की खुशबू लाजवाब होती है.

सुल्तानपुर:- गर्मी का मौसम चल रहा है और तेज धूप के कारण पेड़ पौधों को भी ज्यादा सिंचाई की जरूरत होती है. ऐसे में फूलों और पौधों के शौकीन लोगों के लिए यह थोड़ा कष्टदाई है, क्योंकि ज्यादा सिंचाई की वजह से समय तो ज्यादा लगता ही है साथ ही पैसा भी ज्यादा खर्च होता है. लेकिन अब आपकी टेंशन दूर होने वाली है. दरअसल आज हम आपको बताने वाले हैं. एक ऐसे पौधे के बारे में बताने वाले हैं, जिसको यदि आप अपने घर या अपने बाग में लगा देते हैं, तो आपको इस पौधे में कम सिंचाई करनी पड़ेगी और फूल भी अधिक आएगा, तो चलिए जानते हैं इस पौधे की खासियत

उद्यान विशेषज्ञ ने दी जानकारी 
इस बारे में उद्यान विशेषज्ञ दिनेश सिंह ने बताया कि मधु कामिनी का पौधा एक ऐसा पौधा होता है, जिसमें कम सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है और इसमें फूल भी अधिक निकलता है. इस पौधे की सबसे खास बात यह है कि यह साल के किसी भी महीने में लगाया जा सकता है.

खुशबू है लाजवाब 
अपने सफेद रंग की वजह से खूबसूरत दिखने वाला यह फूल खुशबू के मामले में लाजवाब है. फूल विक्रेता इमरान ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि मधु कामिनी का यह फूल खुशबू में लाजवाब है और इसका इत्र भी बनाया जाता है. मधु कामिनी के इस फूल की सबसे खास बात यह है कि इस फूल के पौधा के ऊपर जितनी अधिक धूप लगेगी यह फूल उतना ही अधिक खिलेगा. इसलिए इस फूल के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सूर्य की रोशनी पड़े.

इन चीजों में हैं लाभदायक 
कृषि विज्ञान केंद्र सुल्तानपुर में कार्यरत कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सी के त्रिपाठी बताते हैं, कि मधु कामिनी के बीज से इत्र निकाल लिया जाता हैं. वहीं, इस फसल में मेहनत कम पैदावार अधिक है. इसमें किसान केवल खाद पानी डालते हैं. यह फूल डेकोरेशन के साथ-साथ आमदनी के लिए भी फायदेमंद होता है.

homeagriculture

गर्मी में सिंचाई की न लो टेंशन, बस लगा दो ये पौधा, धूप में फूलों से भर जाएगा

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||