Image Slider

Last Updated:

इडली और डोसा दक्षिण भारत का एक पारंपरिक व्यंजन है जिसे नॉर्थ इंडिया में भी खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप सुल्तानपुर जिले में हैं तो आपको इस मद्रासी इडली का स्वाद जरूर चखना चाहिए. आज हम आपको बताने वाले ह…और पढ़ें

south dosa

इडली और डोसा नॉर्थ इंडिया में भी इतना फेमस हो चुका है कि अब ये लगभग हर बाजार में मिलने लगा है. हालांकि हर जगह का टेस्ट अच्छा नहीं होता और कुछ ही जगहों पर ऑथेंटिक मद्रासी स्वाद मिलता है. अगर खास आइटम खाना है तो खास प्लेस पर जाना पड़ेगा.

dosa shop in sultanpur

इसी क्रम में सुल्तानपुर में एक दुकान है जहां का इडली डोसा बहुत फेसम है. लोगों की लाइन लगती है इसे खाने के लिए. ये अपने पेस्ट में पनीर और मटर जैसे आइटम भी डालते हैं, जिससे इनके डोसे की डिमांड बहुत अधिक रहती है.

dosa

इसके साथ ही नारियल की चटनी पत्ता गोभी की कतरन, प्याज की कतरन और कच्चे पनीर को शुद्ध सरसों के तेल में डालकर इडली को रोल में शामिल किया जाता है. जिससे इडली के स्वाद को अनोखा बनाया जा सके.

dosa shop in sultanpur

अगर आपको भी श्रवण कुमार कसौधन द्वारा बनाई जा रही इडली का स्वाद चखना है तो आपको सुल्तानपुर शहर के डाकखाना चौराहे पर आना होगा.

paneer dosa

यहां आपको पनीर डोसा, मसाला डोसा, मिक्स डोसा, मैसूर डोसा, पाव भाजी, इडली सांभर जैसी बहुत सी डिशेज का स्वाद चखने को मिल जाएगा.

dosa

इसमें पनीर डोसे का दाम ₹60, मसाला डोसा का दाम ₹40, मिक्स डोसे का दाम ₹50 और मैसूर डोसे का दाम ₹50 है. साथ ही पाव भाजी का दाम ₹40 है.

dosa shop in sultanpur se

यह दुकान दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुली रहती है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान श्रवण कुमार कसौधन ने बताया कि उन्होंने सातवीं तक पढ़ाई की है.

dosa

मसाला डोसा की कारीगरी उन्होंने मुंबई से जाकर सीखी है और वे 7 साल से सुल्तानपुर के लोगों के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोगों को भी डोसे का स्वाद चखा रहे हैं.

homelifestyle

पनीर की स्पेशल फिलिंग से तैयार होता है ये डोसा, कीमत कम स्वाद में दम!

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||