Karun Nair triple centurion may returns in test team करुण नायर 2025 में इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने 2024-25 घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. भारत की तरफ से टेस्ट में ट्रिप…और पढ़ें
- करुण नायर की इंग्लैंड दौरे पर वापसी की उम्मीद.
- नायर ने 2024-25 घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया.
- इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जा सकते हैं करुण नायर.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद भारत को इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास और विराट कोहली के फॉर्मेट छोड़ने की खबरों के बीच चयनकर्ताओं के सामने मजबूत टीम चुनने की चुनौती होगी. इस दौरे के लिए 8 साल बाद टेस्ट टीम में करुण नायर को वापसी की उम्मीद है. उन्होंने 2024-25 घरेलू सीजन में विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं. शतक पर शतक ठोक इस बैटर ने टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए हैं.
33 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर ने 2016-17 सीजन में टीम इंडिया के लिए छह टेस्ट और दो वनडे खेले थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर सुर्खियां बटोरी थी. वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए ऐसा करने वाले करुण दूसरे बल्लेबाज हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के नौ मैचों में पांच शतकों की मदद से 779 रन बनाए और नौ रणजी ट्रॉफी मैचों की 16 पारियों में कुल 863 रन बनाए. इस धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम चयनकर्ता उनको इंग्लैंड दौरे के लिए चयन के रूप में दे सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार करुण इस महीने के अंत में इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे.
इंग्लैंड में इंडिया ए टीम तीन मैच खेलेगी – दो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ (30 मई-2 जून और 6-9 जून) और एक सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ (13-16 जून). रिपोर्ट में बताया गया है कि चयनकर्ताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में बैठक की और उन्होंने ए टीम को अंतिम रूप दे दिया है. इसकी घोषणा 13 मई को होने की उम्मीद है, जिसमें बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान नियुक्त किया जाएगा और करुण नायर, तनुष कोटियन, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, आकाश दीप इसका हिस्सा होंगे.
करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर भेजा जा सकता है
रिपोर्ट में कहा गया, “शुरुआती टीम में चयन के लिए लाइन में खड़े खिलाड़ियों में ईश्वरन के अलावा तनुष कोटियन, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप और करुण नायर शामिल हैं. ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी ए टीम का हिस्सा होंगे और बाद में सीनियर टीम में शामिल किए जाएंगे. शार्दुल ठाकुर सीनियर टीम का हिस्सा होंगे. यह साफ नहीं है कि ईशान किशन को विचार किया जाएगा या नहीं. सीनियर टीम में जुरेल और ऋषभ पंत के होने के कारण उनके चयन की संभावना कम है.”
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और मोहाली स्थित फ्रेंचाइजी के लिए अपने बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. इसके बावजूद उनका चयन पक्का नहीं है. अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करते हैं, तो उन्हें मौका मिल सकता है.
क्रिकबज ने रिपोर्ट किया, “श्रेयस अय्यर का चयन पक्का नहीं है. वह फिलहाल इंडिया ए या इंडिया टीम के चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं. यह संभावना है कि चयन की प्राथमिकता बदल सकती है. यह इस पर निर्भर करेगा कि विराट कोहली टीम का हिस्सा बनने के लिए सहमत होते हैं या नहीं. अय्यर ने 14 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने पिछले 15 महीनों से कोई टेस्ट नहीं खेला है.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||