Image Slider

मुंबई. ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘दंगल’, ‘पीकू’, ‘मोहनजो दारो’ जैसी फिल्मों में कलाकारों का मेकअप करने वाले मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी है. वरुण धवन और पूजा हेगड़े समेत कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और बताया कि वह एक जादूगर थे. वरुण धवन ने शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने स्टोरीज सेक्शन पर लिखा, “मुझे ‘बदलापुर’ में विक्रम गायकवाड़ सर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, उन्होंने मेरे लुक को डिजाइन करने में हर तरह की मदद की. वो एक सच्चे जादूगर थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को आगे बढ़ाया. धन्यवाद दादा.”

पूजा हेगड़े ने भावुक पोस्ट में बताया कि ‘विक्रम दादा’ ने उन्हें जिंदगी में बहुत कुछ सिखाया. पूजा ने साल 2016 में आई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ में विक्रम के साथ काम किया था. गायकवाड़ ने पूजा के किरदार ‘चानी’ का मेकअप किया था.

पूजा हेगड़े से पहले आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया. प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, “दुख के साथ हमें बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कहना पड़ रहा है. हमें उनके साथ ‘पीके’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों में काम करने का बेहतरीन मौका मिला.”

प्रोडक्शन हाउस ने आगे लिखा, “वह बेहतरीन इंसान होने के साथ ही अपने काम में भी मास्टर थे. उन्होंने कई कलाकारों को जबरदस्त किरदारों में ढालने का काम किया, जो स्क्रीन पर हमेशा जिंदा रहेंगे. आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. हम आपको याद करेंगे दादा.”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक व्यक्त किया था. उन्होंने बताया कि 7 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले विक्रम अपने काम से असंभव को संभव कर देते थे. मेकअप के जरिए निर्देशक के मनचाहे किरदार को गढ़ देने का उनमें एक हुनर था. कला जगत के लिए यह बड़ी क्षति है.

विक्रम गायकवाड़ ने अपने करियर में ‘दंगल’, ‘उरी’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘ओमकारा’, ‘पीके’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘बदलापुर’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में अपने मेकअप आर्ट का जादू दिखाया. विक्रम गायकवाड़ का अंतिम संस्कार शनिवार की शाम दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया गया.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||