भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 से अब तक चार प्रमुख युद्ध और कुछ बड़े सैन्य संघर्ष व ऑपरेशन हुए हैं. सर्जिकल स्ट्राइक तो हमेशा ही कुछ ही घंटों की होती है लेकिन युद्ध और संघर्ष हमेशा लंबा चलते रहे हैं और इनके पुख्ता परिणाम निकले. इसके बाद समझौता हुआ. यानि हर युद्ध का कोई नतीजा जरूर निकला. तो जानते हैं कि कौन सा युद्ध कितने दिनों तक चला. कौन सबसे लंबा रहा और कौन सबसे छोटा.
पहला युद्ध जो 15 महीने तक चलता रहा
1947-48 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला कश्मीर युद्ध हुआ. ये अक्टूबर 1947 में शुरू हुआ और जनवरी 1949 तक रुक-रुक कर चलता रहा. हालांकि इसमें पाकिस्तान की सेना सीधे शामिल नहीं हुई बल्कि उसके द्वारा ट्रेंड और समर्थित थे. इन्हें पाकिस्तान समर्थित कबायली हमलावर कहा गया. इनके हमलों के बाद ही कश्मीर के महाराजा हरि सिंह को भारत में विलय के लिए मजबूर होना पड़ा. ये युद्ध 15 महीनों तक चला.
भारत की आजादी के तुरंत बाद पाकिस्तान ने कबायली विद्रोहियों को प्रशिक्षित करके भारत से लड़ने भेजा. उनका उद्देश्य कश्मीर पर कब्जा करना था. आधे कश्मीर पर उन्होंने कब्जा कर भी लिया. राज्य के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह ने तब भारत के विलय पर हस्ताक्षर किए, तो भारतीय फौजों ने वहां पहुंचकर ऑपरेशन शुरू किए. इससे कश्मीर का आधा हिस्सा तो हमने बचा लिया लेकिन पीओके यानि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर पाकिस्तान का ही कब्जा बना हुआ है. ( News18 AI)
इसका नतीजा ये निकला कि कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में चला गया. इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहते हैं यानि पीओके. सयुक्त राष्ट्र संघ की मध्यस्थता से इसमें युद्धविराम हुआ.
दूसरा युद्ध 22 दिनों तक चला
1965 का दूसरा भारत-पाक युद्ध 5 अगस्त 1965 को शुरू हुआ और 23 सितंबर 1965 तक चला. इसमें भारतीय फौजों को काफी बढ़त मिली. ये युद्ध करीब 22 दिन तक चला. पाकिस्तान ने पहले कश्मीर में ऑपरेशन जिब्राल्टर के ज़रिए घुसपैठ की और फिर सीधी जंग शुरू हो गई. इस युद्ध में भारत बढ़त की स्थिति में था लेकिन संघर्ष विराम हो गया. जनवरी 1966 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री समझौता करने ताशकंद गए. जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध के पहले की यथास्थिति बहाल हो गई.
वर्ष 1971 में पाकिस्तान का एक हिस्सा पश्चिम में था, जिसे हम मौजूदा पाकिस्तान के तौर पर जानते हैं तो दूसरा हिस्सा पूर्वी ओर था, जो अब बांग्लादेश है. वर्ष 1971 में पूर्वी पाकिस्तान में सेना के दमन के बाद बड़े पैमाने पर शरणार्थी भारत आने लगे. भारत की स्थितियों पर असर पड़ा. इन हालात में दोनों देशों के बीच निर्णायक युद्ध हुआ. नतीजतन पाकिस्तान टूटा, नया देश बांग्लादेश बना. (News18 AI)
तीसरा युद्ध 13 दिनों तक चला
1971 का तीसरा भारत-पाक युद्ध 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुआ. ये 16 दिसंबर 1971 तक चला. इसके पाकिस्तान दो हिस्सों में टूट गया. पूर्वी पाकिस्तान नया देश बांग्लादेश बना. ये भारत द्वारा लड़ा गया अकेला ऐसा युद्ध रहा है, जिसमें पाकिस्तान को इतना बड़ा झटका मिला. पाकिस्तान की ऐतिहासिक हार हुई. 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया. युद्ध के कुछ महीने बाद शिमला में समझौता हुआ. जिसमें एलओसी पर समझौता हुआ. भारत ने पाकिस्तान से छीनी गई बड़ी जमीन उसको वापस कर दी.
1999 का कारगिल युद्ध
कारगिल युद्ध करीब 2 महीने और 20 दिनों तक चला. तब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे. युद्ध मई 1999 में शुरू हुआ और 26 जुलाई 1999 तक चला. इसकी वजह पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की भारतीय क्षेत्र में कारगिल पहाड़ियों में घुसपैठ थी. भारत की सैन्य विजय हुआ. भारत ने पाकिस्तान के कब्जे से अपने क्षेत्र को वापस छुटाया. इसे लेकर पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय किरकिरी हुई. पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट करके जनरल परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ की सरकार को अपदस्थ कर दिया.
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या के बाद भारत को 7 मई को सर्जिकल स्ट्राइक करनी पड़ी. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीखे हमले शुरू हो गए. एलओसी पर भी जबरदस्त गोलाबारी हुई. (News18 AI)
मौजूदा संघर्ष केवल 4 दिन
मौजूदा संघर्ष की भूमिका 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या के बाद बंध चुकी थी. भारत ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक शुरू की. इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले शुरू कर दिए. भारत की सीमा में मिसाइलें दागीं. ड्रोन छोड़े गए. एलओसी पर भारी गोलाबारी शुरू हो गई. भारत ने भी इसका तगड़ा जवाब दिया. ये अगले चार दिनों तक चलता रहा. 10 मई 2025 की शाम पांच बजे दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम यानि सीजफायर हो गया. अमेरिका ने इसमें मध्यस्थ की भूमिका निभाई.
अन्य प्रमुख सैन्य संघर्ष और ऑपरेशन
1965 का रण ऑफ कच्छ संघर्ष – अप्रैल 1965 में गुजरात के कच्छ में सीमा पर झड़पें. ये करीब एक से दो हफ्ते तक चलीं.
2001-2002 ऑपरेशन पराक्रम – संसद हमले (13 दिसंबर 2001) के बाद भारत-पाक सीमा पर 10 महीने तक दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने तैनात रहीं. पूरा युद्ध नहीं हुआ, लेकिन तनावपूर्ण सैन्य गतिरोध बना रहा.
सर्जिकल स्ट्राइक
उरी सर्जिकल स्ट्राइक (2016) – 18 सितंबर 2016 को उरी हमले के जवाब में 29-30 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने LOC पार कर सर्जिकल स्ट्राइक की. ये एक रात में कुछ घंटे का ऑपरेशन था.
बालाकोट एयर स्ट्राइक (2019) – 14 फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की. ये कुछ मिनटों का हवाई हमला था.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||