Image Slider

Last Updated:

UP News: यूं तो पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए भारतीय सेना काफी है, जो लगातार उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है. मगर, तस्वीरों में दिख रहीं यह वेद कन्याएं भी सेना के समर्थन अब उतरने की तैयारी कर रही हैं.

हाथों में तलवार और... पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार वेद कन्याएं वेद कन्या हर दिन करती हैं अभ्यास.

हाइलाइट्स

  • वाराणसी में अभ्यास कर रही हैं वेद कन्याएं शस्त्र.
  • भारतीय सेना के समर्थन में वेद कन्याएं तैयार.

वाराणसी: पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायरता का परिचय देते हुए धोखा दिया. सीजफायर के बाद भी ड्रोन हमला किया, जिसका जवाब भारतीय सेना लगातार दे रही है और पाकिस्तान के मंसूबों को नेस्तनाबूद कर रही है. पूरा देश इस वक्त भारतीय सेना के साहस के समर्थन में उमड़ पड़ा है. इसी कड़ी में वाराणसी में वेद कन्याओं ने एक हाथ में शास्त्र और एक हाथ में अब शस्त्र उठा ली हैं. वेद कन्याएं तलवार , भाले और ढाल के साथ अभ्यास करते हुए नजर आ रही हैं

यूं तो पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए भारतीय सेना काफी है, जो लगातार उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है. मगर, तस्वीरों में दिख रहीं यह वेद कन्याएं भी सेना के समर्थन अब उतरने की तैयारी कर रही हैं. हाथों में तलवार और ढाल लेकर यह अभ्यास कर रही हैं. भालाओं को दुश्मन के सीने में उतारने के लिए तैयारी कर रही हैं. हर दिन अभ्यास किया जा रहा है.

मंत्र पढ़ रहा था पंडित, होने वाले थे 7 फेरे, तभी दूल्हे ने दुल्हन से कहा- टॉयलेट जाना है, फिर नहीं हुई शादी

यह वेद कन्याएं वाराणसी के पाणिनि बेड कन्याए की छात्राएं हैं तो वेद के साथ साथ शास्त्रों का भी अध्ययन करती हैं और इसी अध्ययन को लेकर अब यह भारतीय सेना के साथ पाकिस्तान को ललकार रही हैं. इनका कहना है कि यूं तो भारतीय सेना काफ़ी है पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए, लेकिन भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए हम भी तैयारी कर रहे हैं. इन्हें इस अभ्यास की लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है. इन वेद कन्याओं को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अभ्यास करवाया जा रहा है, जिससे इनका मनोबल उत्साह के साथ बना रहे

प्रधानाचार्य नंदिता शास्त्री का कहना है कि वेद कन्याओं का ये अदम साहस भारतीय सेनाओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा है. साथ जी राष्ट्रवाद को लेकर एक बड़ा कदम है. यह तस्वीरें उनके लिए भी बड़ा उदाहरण हैं जो पाकिस्तान के सीज़फ़ायर को तोड़ते ही अपनी भड़ास सोशल मीडिया के ज़रिए निकाल रहे हैं. उन्हें यह संदेश है कि देश सर्वोपरि है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

हाथों में तलवार और… पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार वेद कन्याएं 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||