Image Slider

Last Updated:

IPL 2025 Resume: भारत-पाक तनाव के कारण स्थगित आईपीएल 2025 को बीसीसीआई बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में दोबारा शुरू कर सकती है. 58वां मैच धर्मशाला में रोका गया था. फिलहाल आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज के 12 मैच बचे…और पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबलों को बीसीसीआई बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में करा सकती है.

हाइलाइट्स

  • बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे मैचों के लिए प्लान B तैयार किया.
  • बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में हो सकते हैं बचे मुकाबले.
  • आईपीएल 2025 के 12 ग्रुप स्टेज और 4 नॉकआउट मैच बचे हैं.

नई दिल्ली. इंड‍ियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को दोबारा से शुरू कराने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया था. अगर बीसीसीआई को सरकार से हरी झंडी मिलती है तो इसे इसी महीने दोबारा से शुरू कराया जा सकता है. बाकी बचे मुकाबलों के लिए तीन शहरों को चुने जाने की खबर है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबलों को बीसीसीआई बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में करा सकती है. टूर्नामेंट का 58वां मैच जो धर्मशाला में खेला जा रहा था उसे बीच में ही रोक दिया गया था. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच दोबारा से कराया जाएगा. आईपीएल के बाकी बचे 16 मैच को बीसीसीआई सही तरीके से सरकार की अनुमति के बाद 3 शहरों में कराना चाहती है.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के लिए बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को चुना है इस वक्त जैसे हालात हैं उससे तो फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. अगर आईपीएल को दोबारा से 25 मई के बाद शुरू कराया जाता है तो इसे लेकर कठिनाई आएगी. इसके पीछे की वजह है विदेशी टीमों का कार्यक्रम.

11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल खेला जाना है. इन दोनों देशों के स्टार खिलाड़ी आईपीएल से दूर रह सकते हैं. फिलहाल आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज के 12 मैच बचे हैं. इन मुकाबलों के बाद 4 नॉकआउट मैच खेले जाएंगे.

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

आईपीएल को लेकर बीसीसीआई का प्लान B तैयार, इन शहरों में हो सकते हैं बचे मुकाबले

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||