Image Slider

Last Updated:

विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास की खबर ने हंगामा मचा दिया है. बीसीसीआई ने पुनर्विचार करने को कहा है. पिछले 5 सालों में उनका प्रदर्शन गिरा है, लेकिन 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं.

विराट कोहली के पिछले 5 साल का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली के टेस्ट संन्यास की खबर से हंगामा
  • बीसीसीआई ने कोहली से पुनर्विचार करने को कहा
  • पिछले 5 सालों में कोहली का प्रदर्शन गिरा है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास की खबर सामने आने के साथ ही हंगामा मच गया. खबरें सामने आ रही है कि इस धुरंधर ने इंग्लैंड दौरे से पहले एक ऐसा फैसला लिया है जिसने बीसीसीआई की योजना को झटका दिया. बोर्ड की तरफ से विराट कोहली को अपने इस फैसले पर विचार करने को कहा गया है. पिछले 5 साल में अगर हम इस दिग्गज के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह उतना बुरा नहीं है.

विराट कोहली ने भले ही अपने नाम के मुताबिक पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन एक विदाई मैच तो बनता है. इस महान बल्लेबाज ने जो कमाल वनडे में किया वैसा टेस्ट में नहीं कर पाए. 2011 में पहली बार टेस्ट खेलने वाले विराट कोहली ने भारत की तरफ से अब तक 123 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. उनके खाते में 30 टेस्ट शतक और 31 अर्धशतक है. सबसे बड़ा स्कोर 254 का रहा है.

पिछले 5 साल में कैसा प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में अगर विराट के पिछले 5 साल पर नजर डालें तो उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. 2020 से 2024 के बीच उन्होंने कुल 46 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 3 शतक जमाया है. साल 2019 में विराट कोहली ने 8 मैच में 2 सेंचुरी लगाते हुए कुल 612 रन बनाए. इसके बाद अगले साल 3 मैच में 116 रन बनाए. 2021 में विराट कोहली ने 11 टेस्ट मैच में 536 रन बनाए लेकिन शतक एक भी नहीं लगा पाए.

साल मैच रन शतक 
2020 03 116 00
2021 11 536 00
2022 06 265 00
2023 08 671 02
2024 10 417 01

2022 में 6 टेस्ट खेलने वाले विराट ने 256 रन बनाए और शतक का सूखा जारी रहा. 2023 में इस धुरंधर ने 8 टेस्ट खेलकर 671 रन ठोके जिसमें 2 सेचुरी शामिल थी. 2024 में विराट के नाम 10 मैच में 417 रन रहे लेकिन शतक एक भी नहीं आया. पिछले 5 सालों में टेस्ट पर नजर डालें तो विराट के नाम सिर्फ 3 शतक ही रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर उनके बल्ले से 1 शतक आया था.

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

पिछले 5 साल में विराट कोहली ने टेस्ट में बनाए कितने रन, कितनी सेंचुरी

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||