Ayodhya Security: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. जिला अस्पताल भी तैयार है. आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल होती रहती है.
Ayodhya Security
- अयोध्या पुलिस और अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं.
- राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर अयोध्या हमेशा सतर्क रहती है.
- किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी संसाधन मौजूद हैं.
Ayodhya Security: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी. हालांकि मॉक ड्रिल की सूची में अयोध्या का नाम नहीं है, लेकिन राम मंदिर की संवेदनशीलता को देखते हुए अयोध्या पुलिस सतर्क है. जिला अस्पताल भी अलर्ट मोड पर है. जिले के उच्च अधिकारी जैसे कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी डोगरा रेजिमेंट सेंटर पहुंचकर सेना के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि राम मंदिर की सुरक्षा के लिए अयोध्या हमेशा अलर्ट रहती है. यहां पर तैनात सभी फोर्सेज, चाहे वह पैरामिलिट्री फोर्स हो, सीआरपीएफ हो, पीएससी हो या सिविल पुलिस हो, सभी सतर्क रहते हैं.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एके सिन्हा ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यहां सभी संसाधन मौजूद हैं. जिला अस्पताल में 212 बेड हैं और इसके 7 किलोमीटर दूर एक मेडिकल कॉलेज भी है, जहां मरीजों को रेफर किया जाता है. अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां, स्थानीय पुलिस, एटीएस और एसटीएफ सभी अलर्ट हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों और सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है.
अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या के विभिन्न पर्वों पर हम अपनी सुरक्षा योजना का अभ्यास करते हैं और समय-समय पर विभिन्न त्योहारों और अवसरों पर चाहे वह कुंभ का समय हो, तब भी हमने सुरक्षा योजना के तहत अपनी फोर्सेस के साथ मॉक ड्रिल की है. हम लोग इसे नियमित रूप से करते रहेंगे. इसका उद्देश्य यह रहता है कि इन स्थानों पर लगातार अभ्यास करते रहें और जरूरत के अनुसार फोर्स मल्टीप्लाई का भी उपयोग करें.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||