Image Slider

Last Updated:

Indian cricketers Are Wearing Black Arm Bands: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरने का फैसला लिया. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने हाल में पहलगाम आतंकी…और पढ़ें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध.

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने सामने हैं. भारतीय टीम की खिलाड़ी पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताते हुए रविवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले वनडे मैच के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे. आगामी वर्ल्ड कप के लिहाज से यह ट्राई सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम है. ट्राई सीरीज में भारत, श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम साउथ अफ्रीका की है.

कश्मीर घाटी के इस लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी. इनमें अधिकतर पर्यटक थे. इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है. दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली तीसरी टीम है. बारिश के कारण तीन घंटे की देरी से शुरू हुए इस मैच में भारत पहले गेंदबाजी की. मैच को 39 ओवर प्रति पारी कर दिया गया. स्नेह राणा और पदार्पण कर रही श्री चरणी ने मिलकर 5 विकेट चटकाए. जिससे भारतीय गेंदबाजों ने वर्षा बाधित पहले मैच में श्रीलंका को 147 रन पर समेट दिया. ऑफ स्पिनर राणा और बाएं हाथ के स्पिनर चरणी ने आठ-आठ ओवर के अपने कोटे को पूरा करते हुए क्रमश: 31 रन पर तीन और 26 रन पर दो विकेट चटकाए. अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी 5.1 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए.

लगातार गेंदों पर 2 छक्के जड़कर इतरा रहे थे रोहित शर्मा, 7 महीने बाद वापसी करन वाले तूफानी गेंदबाज ने 5वीं गेंद में किया काम तमाम

तीन घंटे देरी से शुरू हुआ मैच
बारिश के कारण मैच शुरू होने में तीन का घंटे का विलंब हुआ इससे इसे 39 ओवर का कर दिया गया. भारतीय गेंदबाजों ने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया और यहां के आर प्रेमदास स्टेडियम में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को  जमने का मौका नहीं दिया. बीस साल की श्री चरनी ने अपने पहले मैच में प्रभावित किया और अपने आठ ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. मध्यम गति की गेंदबाज काश्वी सुदेश गौतम का भी यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है. वह हालांकि विकेट चटकाने में नामाम रही लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किए.

श्रीलंका के लिए हसिनी ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए
श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. हसिनी परेरा ने 46 गेंदों में 30 रन बनाए जबकि कविशा दिलहारी ने 26 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया.  हसिनी के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाली कप्तान चमारी अथापथु (सात) पारी की शुरुआत में नाकाम रहीं. विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (22) और अचिनी कुलासूर्या (17) ने नौवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 145 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया. यह श्रीलंका की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई. श्रीलंका के लिए मल्की मदारा और पियूमी वत्सला ने पदार्पण किया.

homecricket

काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? वजह जानकर बढ़ जाएगी Respect

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||