Image Slider

Last Updated:

Deer Park in Noida : यहां रेस्क्यू कर लाए जाने वाले हिरणों को भी रखा जाएगा. प्रदेश के कई चिड़ियाघरों से भी हिरणों को लाने का प्लान है. इस पार्क की DPR रिटायर्ड डीएफओ की गाइडेंस में तैयार की जाएगी.

X

यूपी

यूपी के इस शहर बनाया जाएगा डियर पार्क: तस्वीर आई सामने, डीपीआर होगी तैयार, इन सल

हाइलाइट्स

  • केंद्र की ओर से नोएडा में डियर पार्क को मंजूरी मिली.
  • डियर पार्क 30 एकड़ में बनेगा, लागत 40 करोड़.
  • डियर पार्क में 10 प्रजातियों के 132 हिरण रखे जाएंगे.

Deer Park/ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में बायोडायवर्सिटी पार्क में प्रस्तावित डीयर पार्क को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इसके लिए रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर (DFO) का चयन किया जाएगा, जो इसकी Detailed Project Report (DPR) तैयार करेंगे. नोएडा के सेक्टर-91 बायोडायवर्सिटी पार्क में डियर पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क को सनसेट नाइट सफारी के रूप में विकसित किया जाएगा है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने Local 18 को बताया कि लाइटों को इस तरह लगाया जाएगा, ताकि यहां रखे जाने वाले हिरणों को परेशानी न हो.

कई शहरों से लाए जाएंगे जीव

डियर पार्क की DPR रिटायर्ड डीएफओ की गाइडेंस में तैयार की जाएगी. ऐसे अधिकारियों का इसका अनुभव होता है. इसके बाद टेंडर जारी कर निर्माण कराया जाएगा. यहां एयरपोर्ट से रेस्क्यू किए जाने वाले हिरण को भी रखा जाएगा. धनौरी वेटेड के पास से कुछ हिरण को भी यहां लाया जाएगा. प्रदेश के चिड़ियाघरों से भी हिरणों को यहां लाने का प्लान है. नोएडा गाजियाबाद और आसपास ऐसा डियर पार्क नहीं है, इसलिए यहां ये पार्क बनाया जा रहा है. इसके लिए प्राणी विशेषज्ञों से बातचीत की गई है, ताकि विदेश से आने हिरणों के लिए यहां पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सके.

30 एकड़, 40 करोड़

प्राधिकरण के अनुसार, करीब 30 एकड़ में मिनी जू की तर्ज पर इस डियर पार्क को बनाने में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी. ये जिले की पहली सन सेट सफारी होगी. इसमें रात करीब 10:00 बजे तक लोग स्पेक्ट्रम लाइट की रोशनी में हिरण और जलीय पक्षियों को देख सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि स्पेक्ट्रम लाइट में वहां पर मौजूद जानवरों को अंधेरा ही लगेगा. लेकिन लोगों को सभी जीव स्पष्ट दिखाई देंगे. इस डियर पार्क में 10 प्रजातियों के 132 हिरण लाए जाएंगे. इसमें तीन प्रजाति अफ्रीका से एक्सपोर्ट की जाएगी. कानपुर, हैदराबाद और लखनऊ के चिड़ियाघर से भी हिरण मंगाए जाएंगे.

homeuttar-pradesh

यूपी के इस शहर में कुलांचे मारेंगे अफ्रीकी हिरण, बनेगी पहली सन सेट सफारी

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||