Image Slider

Last Updated:

Bulandshahr News: 3 साल तक पति के पास नहीं आ सकी दुल्हन मिलने का इंतजार करती रही. दो महीने पहले ही दोनों ने साथ रहना शुरू किया था, लेकिन अब उनकी खुशियों पर ग्रहण लग गया. बिछड़ने के गम में पति के आंसू नहीं थम रह…और पढ़ें

3 साल पति के पास नहीं आई दुल्हन, टच में आते ही अधूरा रह गया मिलनपति-पत्नी दोनों के आंसू नहीं थम रहे.

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तानी विजिटर्स को वापस भेजने की कार्रवाई शुरू.
  • मरियम को भी वापस जाना होगा इस्लामाबाद.
  • 3 महीने की गर्भवती महिला की पीएम मोदी से गुहार.

बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर में रहने वाला एक युवक पत्नी से मिलने के लिए तड़पता रहा. 3 साल तक दुल्हन उसके पास नहीं आ सकी. बीते दो महीने पहले ही दोनों टच में आए, लेकिन उनका मिलने अधूरा रह गया. अब 3 महीने की गर्भवती मरियम पति से बिछड़ने के कारण दुखी हैं. उन्होंने भावुक होकर रोते हुए कहा कि मैं मोदी जी से कहना चाहती हूं कि मुझे पति के साथ भारत में ही रहने दिया जाए. पत्नी से बिछड़ने के गम में पति के आंसू नहीं थम रहे.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से बड़ी खबर सामने आई. पहलगाम टेरर अटैक के बाद देशभर में पाकिस्तानी विजिटर्स को वापस भेजने की कार्रवाई शुरू हो गई. इसी कड़ी में बुलंदशहर के खुर्जा में रह रही मरियम महमूद भी संकट में आ गई हैं. मरियम, पाकिस्तान के इस्लामाबाद से शादी कर भारत आई थीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील कर रही हैं. मरियम महमूद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “मैं मोदी जी से कहना चाहती हूं कि भले जन्म पाकिस्तान में हुआ हो, लेकिन अब मैं हिंदुस्तान की बहू हूं. मेरा क्या कसूर है? मैं अपने पति के साथ भारत में रहना चाहती हूं.”

यह भी पढ़ेंः बार-बार नई बाइक से घूमते थे 2 युवक, पुलिस ने पूछा-कहां? बोले-नेपाल, जवाब ने खोला ‘लाखों का राज’

इस्लामाबाद की रहने वाली हैं मरियम
तीन माह की गर्भवती मरियम भावुक हो गईं और अपनी गुहार के दौरान आंसू भी छलक पड़े. उनका कहना है कि आतंकियों की वजह से निर्दोष महिलाओं को सजा क्यों दी जा रही है? उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि उन्हें भारत में रहने की इजाजत दी जाए. बता दें कि, 8 जुलाई 2022 को इस्लामाबाद की रहने वाली मरियम का निकाह खुर्जा के रहने वाले आमिर से हुआ था.

3 साल बाद पति के साथ रहना किया था शुरू
कई बार आवेदन करने के बावजूद वीजा न मिलने से तीन साल तक भारत नहीं आ पाई थीं मरियम. आखिरकार फरवरी 2025 में वह विजिटर वीजा पर भारत आ सकीं, लेकिन अब वीजा की मियाद खत्म होने के चलते उन्हें कल तक हर हाल में देश छोड़ना पड़ेगा. चार अन्य पाकिस्तानी महिलाओं को पहले ही वापस भेजा जा चुका है और अब मरियम अकेली बची हैं, जिनके पास सिर्फ कुछ घंटे हैं भारत में रुकने के लिए.

homeuttar-pradesh

3 साल पति के पास नहीं आई दुल्हन, टच में आते ही अधूरा रह गया मिलन

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||