Image Slider

Last Updated:

Kashmir Terrorist News: कश्मीर में पहलगाम नरसंहार के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. कुपवाड़ा में लश्कर आतंकी फारूक अहमद का घर बम से उड़ाया गया. पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा भी जब्त किया है.

PoK में मौजूद लश्कर आतंकवादी फारूक अहमद, इधर कुपवाड़ा में उसका घर हो गया धुआंकुपवाड़ा में लश्कर आतंकी फारूक अहमद का घर उड़ाया गया.

हाइलाइट्स

  • पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सख्त कार्रवाई की जा रही है.
  • आतंकियों और उनकी मदद करनेवालों के घरों को ध्वस्त किया जा रहा है.
  • सेना और पुलिस की मदद से कश्मीर में आतंकियों पर शिकंजा कसने की तैयारी.

श्रीनगर. पहलगाम नरसंहार के बाद कश्मीर में मौजूद स्थानीय आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर शनिवार को कुपवाड़ा में स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद का घर बम से उड़ा दिया गया है. फारूक अभी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद है. इसके अलावा, शोपियां के एक और आतंकी अदनान शफी का घर भी सुरक्षा बलों ने तबाह कर दिया. वह एक साल पहले आतंकी संगठन लश्कर में शामिल हुआ था.

इससे एक दिन पहले पुलवामा में आसिफ शेख और एहसान शेख, अनंतनाग में आदिल गुरे, शोपियां में शाहिद अहमद कुट्टे के साथ ही कुलगाम में जाकिर अहमद का घर जमींदोज कर दिया गया गया. इनमें आसिफ, आदिल और शाहिद लश्कर में कमांडर है. दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के देवसर इलाके से सुरक्षा बलों ने दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार भी किया है.

दूसरी ओर, पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए. पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद यह हथियार जब्त किए गए हैं. 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए. इनमें अधिकतर पर्यटक थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के सेदोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का सफलतापूर्वक पता लगा लिया गया और उसे ध्वस्त कर दिया गया.

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है, जिसमें पांच एके-47 राइफलें, आठ एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, एके-47 के 660 राउंड, एक पिस्तौल का एक राउंड और एम4 के 50 राउंड शामिल हैं. पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सेना ने बड़े पैमाने पर आतंकवादियों और उनकी मदद करनेवालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पिछले दो से तीन दिनों में कई आतंकवादियों के घर ढहा दिए गए हैं.

homenation

PoK में मौजूद लश्कर आतंकवादी फारूक अहमद, इधर कुपवाड़ा में उसका घर हो गया धुआं

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||